शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला के जनभागीदारी समिति द्वारा कराया गया विभिन्न आयोजन

शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोड़ला के जनभागीदारी समिति द्वारा कराया गया विभिन्न आयोजन

बोड़ला। शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय बोडला के जनभागीदारी समिति द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में रंगोली प्रतियोगिता,मेहंदी प्रतियोगिता, पाक कला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी कार्यक्रम के शुरुआत माँ भारती के पूजा पाठ से की गई कार्यक्रम को अध्यक्ष शशिदेवी खरे द्वारा अपने संबोधन में कार्यक्रम के बारे में कहा कि 2 सालो के कोरोना कॉल के बाद महाविद्यालय खुली है इसलिए पढ़ाई के साथ महाविद्यालय के बच्चों के अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखारने का काम विभिन्न आयोजन के माध्यम से ही होती है इसलिए आज हम लोगो ने रंगोली मेहंदी पाककला का आयोजन किए है इसके पश्चात जनभागीदारी सदस्य बंटी खान द्वारा कहा गया कि महाविद्यालय में अध्ययनरत हमारी बहनों के अंदर अनेक गुण विद्यमान है आज सभी बहनों द्वारा अपनी पसंद के गतिविधि में हिस्सा लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान “गीतांजलि धुर्वे” द्वितीय स्थान “योगेश्वरी नेताम” तृतीय स्थान “अरुणा पटेल” मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान “अंजुमन ओगरे” द्वितीय स्थान “शारदा बंजारे” तृतीय स्थान “रिंकी मानिकपुरी” पाककला में प्रथम लक्ष्मी गंधर्व द्वितीय स्थान गीतांजली नरेटी तृतीय स्थान गायत्री कुर्रे प्राप्त किए प्रथम पुरस्कार में 1001/रुपये मैडल, शील्ड,प्रमाण पत्र द्वितीय स्थान में 501/- मैडल, शिल्ड प्रमाण पत्र तृतीय पुरुस्कार में 301/ मैडल शील्ड प्रमाण पत्र एवम आयोजन में हिस्सा लिए समस्त प्रतिभागी को साँत्वना पुरुस्कार के रूप में प्रमाण पत्र एवं मैडल प्रदान की गई।
इस कार्यक्रम में जनभागीदारी समिति से अध्यक्ष शशि देवी खरे, बंटी खान, राजेन्द्र खरे, कीर्ति केशरवानी गायत्री यादव, पुरन मानिकपुरी यशवंत कुर्रे मनोज मानिकपुरी रूपेंद्र मानिकपुरी शिवप्रसाद पटेल, राजेन्द्र सत्यवंशी, एवम महाविद्यालय से प्राचार्य आर के पाठक, आर आर भोसले, के के वर्मा, रोशन साहु, अन्नपूर्णा शर्मा,भावना गुप्ता,तृप्ति सिंहा,सबीना खुदाबक्श, मीनाक्षी साह, रोशनी साहू एवम इत्यादि स्टॉप उपस्थित रहे।