जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल के प्रयत्न से वनांचल वासियों को मिलेगा वन अधिकार

जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल के प्रयत्न से वनांचल वासियों को मिलेगा वन अधिकार

मिली जानकारी अनुसार 2019 में ग्राम वासियों के द्वारा वन अधिकार पट्टे की मांग किया गया था जिला स्तरीय वन अधिकार समिति की बैठक दिनांक 22 /7/2019 को प्राप्त दावों में से अपूर्ण दावों को पूर्ण कर पुनः अनुमोदन हेतु प्राप्त 114 _ व्यक्तिगत वन अधिकार दावे में कमियां पाई गई थी जो अपात्र हो गए थे ग्राम वासियों ने जिसकी जानकारी जिला पंचायत सदस्य ममता राजेश पाल को दी जिसे गंभीरता से लेते हुए श्रीमती पाल ने उच्च अधिकारियों से संपर्क कर राजनांदगांव माननीय जिलाधीश से मुलाकात कर मामले से अवगत कराई
हितग्राहियों के दस्तावेज जांच करने उपरांत स्थल पंचनामा , परीक्षेत्र अधिकारी का हस्ताक्षर नहीं होना, परिशिष्ट बी 9 एवं बी 11 में हस्ताक्षर सहित त्रुटि पाया गया था जिसे 102 व्यक्तिगत दावों को पूर्ण करने अनुभवी अधिकारी गंडई छुई खदान को आदेशित किया गया था जिसमें 95 व्यक्तिगत दावे पत्र हुए जिसे 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के दिन हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा कलेक्ट्रेट परिसर खैरागढ़ में वितरण किया जाएगा



