भवानी मंदिर के उत्थान और आगामी कार्यक्रम और सहयोग नीति की बैठक 27 को



मुढीपार – खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम पुराना करेला स्थित मां भवानी मंदिर में 27 अक्टूबर दिन बुधवार दोपहर 12:00 बजे विशेष बैठक का आयोजन रखा गया है. यह बैठक स्थानीय जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू के नेतृत्व में मां भवानी के प्रांगण में होगी. बीते मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य, वर्तमान समिति के सदस्यों और जिम्मेदार नागरिकों के साथ यह निर्णय लिया गया था. जिसमे पवित्र मंदिर स्थल के उन्नयन, विभिन्न विकास कार्य को गति देने, शासन की योजनाओं को पर्यटन क्षेत्र के साथ जोड़कर विकसित करने उत्तरोत्तर प्रगति एवं भविष्य में मां भवानी मंदिर की नई रूपरेखा तय करने के उद्देश्य से रखी गई है.

इस बैठक में मां भवानी सेवा समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे. डोंगरगढ़ एवं खैरागढ़ विकासखंड क्षेत्रों के जनप्रतिनिधिगण एवं ऐसे श्रद्धालु जो माता की सेवा निस्वार्थ भाव से करने के इच्छुक, पुराने सेवक, जिम्मेदार महिला-पुरुष महानुभावों के सम्मिलित होने की अपील जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू द्वारा की गई है जिससे कि अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस विशेष बैठक को सफल बनाएं, ताकि माँ भवानी के गौरवशाली इतिहास को वापस प्राप्त करने की कोशिश किया जा सके साथ ही प्रगति और वैभव को यह स्थल और क्षेत्र प्राप्त कर सके.
