कुई-कुकदुर – माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 1 अगस्त 2024 द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के आरक्षित कोटे के अन्तर्गत अर्थात आरक्षित वर्ग के अंदर क्रीमीलेयर एवं वर्गीकरण निर्धारित कर आरक्षण प्रदान करने का माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के के समस्त संगठन के द्वारा रोष व्यापत है एवं कुई कुकदुर के साथ साथ सम्पूर्ण वनांचल क्षेत्रवासियों के द्वारा पूर्ण भारत बन्द की समर्थन करते हुए प्रदर्शन कर किया गया। जिसमें विशेष रूप समस्त व्यापारी संघ कुई एवं ग्राम पंचायत कुई का विशेष योगदान रहा।
जिसमे ग्रामीण स्तर पर आस पास के गांव के समस्त आदिवासी समाज व अनुसूचित जाति /अनुसूचित जन जाति के लोग उपस्थित रहे जिसमे मुख्य रूप से ग्राम कुई , कुकदूर, दैहानटोला, नेउर, पोलमी , पुटपुटा, दमगढ़, अमेरा, साजापारा, सराइसेत, कामठी, सभी वनांचल के समस्त संगठन के लोग उपस्थित रहे।