15 नवम्बर को होगा यूनिटी मार्च, जनजाति गौरव दिवस और धान खरीदी शुभारंभ


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
कलेक्टर ने ली समय-सीमा बैठक — विशेष गहन पुनरीक्षण और राजस्व कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

खैरागढ़, 12 नवम्बर 2025/
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले के कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक लेकर आगामी 15 नवम्बर को आयोजित होने वाले यूनिटी मार्च 2025, जनजाति गौरव दिवस और धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा की।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रम सुव्यवस्थित, गरिमामय और जनसहभागिता वाले हों। सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें ताकि आयोजन की गुणवत्ता परिलक्षित हो।
15 नवम्बर को आयोजित होने वाला यूनिटी मार्च 2025 अटल उद्यान से प्रारंभ होकर प्राथमिक शाला धनेली तक निकलेगा। इस कार्यक्रम में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स-गाइड्स, समाज प्रमुख, जनप्रतिनिधि और शैक्षणिक संस्थान सक्रिय रूप से भाग लेंगे। कलेक्टर ने स्वच्छता, पेयजल, यातायात और प्राथमिक उपचार जैसी व्यवस्थाओं को समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जनजाति गौरव दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि जनजातीय नायकों बिरसा मुंडा, गुंडाधुर सहित अन्य स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का यह अवसर है। इस अवसर पर विद्यालयों, कॉलेजों और पंचायत स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, गोष्ठियाँ और श्रद्धांजलि सभाएँ आयोजित होंगी।
धान खरीदी कार्य 15 नवम्बर से प्रारंभ होगा। कलेक्टर ने कृषि, सहकारिता, विपणन और खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने बारदाने की उपलब्धता, तौल मशीनों की स्थिति, ऑनलाइन भुगतान और व्यवस्थित लाइन प्रबंधन की समीक्षा की।
कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह कार्य निर्वाचन व्यवस्था की पारदर्शिता और विश्वसनीयता से जुड़ा है, अतः प्रत्येक अधिकारी समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करें और मतदाता सूची के अद्यतन में शुद्धता सुनिश्चित करें।
कलेक्टर श्री चंद्रवाल ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय-सीमा से बाहर लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी। नामांतरण, सीमांकन और भू-अभिलेख से संबंधित मामलों में तेजी लाकर जनता को त्वरित राहत दी जाए, क्योंकि जनता से जुड़े कार्यों में देरी प्रशासन की साख को प्रभावित करती है।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, अपर कलेक्टर सुरेंद्र कुमार ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती सुमनराज, दोनों अनुभागों के एसडीएम सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

