ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर
आगामी रणनीति के तहत प्रदेश मे संगठन विस्तार सचिव बनाये गये राजघाराने से आकांक्षा सिंह की नियुक्ति की गई


आम आदमी पार्टी,छत्तीसगढ़
आगामी रणनीति के तहत प्रदेश मे संगठन विस्तार सचिव बनाये गये
आम आदमी पार्टी अगामी चुनाव पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए अब अपने संगठन का विस्तार करते हुए नये व पुराने साथियो को प्रदेश मे जिम्मेदारिया सौप रही है ।
माननीय चुनाव प्रभारी गोपाल राय, प्रदेश प्रभारी संजीव झा जी की अनुशंसा व प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेण्डी के सहमति पर प्रदेश संगठन विस्तार सचिव के पद पर सयुक्त रूप से गोपाल साहू, अमर अग्रवाल एवं राजघराने की आकांक्षा सिंह की नियुक्ति की गई है।
सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को तत्काल अपने पद ग्रहण कर जिम्मेदारिया सम्हालने निर्देशित किया गया ।