पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में सांई मंदीर के पास आरक्षक से मारपीट कर फरार आरोपियो को किया गया दुर्ग से गिरफ्तार।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
थाना खैरागढ़ जिला केसीजी दिनाक – 17/04/2025

पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में सांई मंदीर के पास आरक्षक से मारपीट कर फरार आरोपियो को किया गया दुर्ग से गिरफ्तार।
▶ थाना खैरागढ़ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही
▶ आरोपी शुभम मिश्रा, आरती उर्फ दीपिका एवं विशाल राजपूत को भेज गया गंभीर धाराओ पर न्यायिक रिमाड पर l
जिला केसीजी पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (भा पु से) के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार गौतम, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी खैरागढ़ आशारानी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी/साइबर सेल प्रभारी अनिल शर्मा के कुशल नेतृत्व लगातार अपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में सांई मंदीर के पास खैरागढ में दिनांक 18/03/2025 को प्रार्थी आरक्षक मुकेश कुमार ध्रुव ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि सांई मंदीर के पास दो केटीएम मोटर सायकल में सवार व्यक्तियो एवं एक स्कूटी में सवार महिला व अन्य व्यक्ति द्वारा प्रार्थी से अश्लील गाली गलौच एवं मारपीट कर वीडियो बनाये जाने कि सूचना पर थाना खैरागढ़ में अपराध क्रं 83/25 धारा 296, 126(2), 121 (1), 3(5) बी0एन0एस0 एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना के बाद से उक्त आरोपी फरार चल रहे थे, जिनकी पुलिस को तलाश थी।
इसी क्रम में आज दिनांक 16/04/2025 को मुखबिर से सूचना मिलने कि फरार आरोपीगण पदनाभपुर जिला दुर्ग में पुलिस के डर से छिपे हुये है । मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में टीम तैयार कर तत्काल दुर्ग की ओर रवाना किया गया जहां आरोपियो को घेराबंदी का गिरफतार किया गया । गिरफतार किये हुये आरोपियो ने अपना नाम शुभम मिश्रा पिता स्व0के0के मिश्रा उम्र 29 साल साकिन आनंद विहार फेस -01 बोरसी थाना पदमनाभपुर जिला दुर्ग 2. आरती उर्फ दीपिका मिश्रा पति शुभम मिश्रा उम्र 27 साल साकिन आनंद विहार फेस -01 बोरसी थाना पदमनाभपुर जिला दुर्ग 3. विशाल राजपूत पिता प्रताप सिंह राजपूत उम्र 24 साल साकिन गायत्री मंदीर वार्ड नं 07 डिपरापारा थाना छुईखदान जिला केसीजी का होना बताये। आरोपियों को गिरफतार कर, माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय केे आदेशानुसार आरोपियो को ज्यूडिसियल रिमांड पर जेल भेजा गया । उक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक बिलकिश बेगम,सउनि प्रकाश सोनी, आरक्षक विनोद देवांगन, कमलेश कोर्राम का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।