ChhattisgarhINDIAखास-खबर

पुलिस अधीक्षक  त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में फरार अन्तर्राज्यीय गौ तस्कर सबर अली साथियों सहित गिरफ्तार


AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG

दिनांक -12.10.2024

➡️अन्तर्राज्यीय गौ तस्करो का हुआ पर्दाफाश, 130 गौ वंश को कत्लखाना जाने से बचाया, केसीजी पुलिस ने

➡️ पशु तस्करो के विरूद्व धारा 4, 6, 10 छ0ग0 कृषक परीक्षण अधि 2024 एवं पशु के प्रति क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 का धारा 11 के तहत कार्यवाही

➡️विभिन्न घाराओ के तहत प्रकरण में अब तक 07 गौ तस्करों को किया गया है गिरफ्तार

➡️गौ तस्करी के छ0ग0- म0प्र0- महाराष्ट्र लिंक ध्वस्त करने केसीजी पुलिस का लगातार प्रयास जारी।
नाम आरोपी

  1. शिव नंदन साहू पिता स्व0 खेदू राम साहू उम्र 55 साल साकिन मुढीपार थाना गातापार जिला केसीजी
  2. सुन्दर टेकाम पिता पुनीत राम टेकाम उम्र 22 साल निवासी मौहाढार थाना गातापार जिला केसीजी छ0ग0
  3. राजेश टेकाम पिता पुनीत टीवीटेकाम उम्र 20 साल निवासी मौहाढार थाना गातापार जिला केसीजी छ0ग0
  4. सबर अली खान पिता उमर खान उम्र 27 साल निवासी वार्ड नं0 19 टिमकीटोला थाना बहेला जिला बालाघाट(म0प्र0)
  5. रूपेश कोठले पिता स्व0 शिवप्रसाद उम्र 23 साल साकिन चांदगढी थाना खैरागढ जिला केसीजी छ0ग0
  6. रवि बंजारे पिता छेरकू राम बंजारे उम्र 30 साल साकिन चांदगढी थाना खैरागढ जिला केसीजी छ0ग0
  7. कुवंर दास उर्फ दददु मारकण्डे पिता इंदल लाल मारकण्डे उम्र 27साल साकिन चांदगढी थाना खैरागढ जिला केसीजी दिनांक 30.07.2024 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि कैम्प मौहाढ़ार के आगे कुछ दूरी पर कुछ व्यक्ति पैदल मवेशियों को निर्दयता पूर्वक मारपीट करते हुए कत्लखाना ले जा रहे है कि सूचना मिलने पर जिस पर पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई श्री त्रिलोक बसंल (भापुसे ), श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय के निर्देशन पर श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय खैरागढ़ / गंडई श्री लालचंद मोहले के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी गातापार उनि0 मोरध्वज देशमुख के नेतृत्व में हमराह स्टाफ के साथ ग्राम मौहाढार पहुचे, मवेशियो को डंडे से पिटते हुए ले जा रहे थे दो लोग पुलिस गाडी को देखकर भाग गये एवं एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम शिव नंदन साहू पिता स्व0 खेदू राम साहू उम्र 55 साल साकिन मुढीपार थाना गातापार जिला केसीजी का रहने वाला बताया जो ग्राम मुढीपार सें मवेशियो को कटेमा की ओर पुनीत टेकाम के दैहान में ले जाना बताया जिसे पुछने पर भागे गये दो व्यक्ति के नाम पुनीत टेकाम के बेटे राजेश टेकाम, सुंदर टेकाम निवासी मौहाढार का होना बताया आरोपियों से गाय 55 नग कीमती 150000 रूपये बछिया 45 नग कीमती 60000 रूपये बछडा 30 नग कीमती 30000 रूपये कुल 130 नग मवेशियो कुल जुमला कीमती 240000 रूपये मुताबिक जप्ती पत्रक समक्ष गवाहो के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया तथा आरोपीगण राजेश टेकान व संदुर टेकाम का मेमोरेण्डक कथन लिया गया जिन्होने अपने कथन मे उक्त मवेशी को अन्तर्राज्यीय गौ तस्कर सबर अली के साथ मिलकर तस्करी करना बताया। प्रकरण मे आरोपियों कृत्य धारा सदर का अपराध पाये जाने से आरोपी शिव नंदन साहू पिता स्व0 खेदू राम साहू उम्र 55 साल साकिन मुढीपार थाना गातापार जिला केसीजी व सुन्दर टेकाम पिता पुनीत राम टेकाम उम्र 22 साल, राजेश टेकाम पिता पुनीत टेकाम उम्र 20 साल दोनो निवासी मौहाढार थाना गातापार जिला केसीजी छ0ग0 को दिनांक 03.08.2024 को गिरफ्तार किया गया था। घटना दिनांक से मुख्य आरोपी सबर अली फरार हो गया था जिसका लगातार पतासजी की जा रही थी। आज दिनांक को मुखबीर की सूचना पर आरोपी सबर अली को हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर बताया। कि उक्त मवेशीयो को ग्राम चांदगढी निवासी रूपेश कोठले, रवि बंजारे एवं कुंवर दास उर्फ दददू के साथ मिलकर महाराष्ट्र ले जाकर कत्लखाना ले जाने वाले व्यपारी को बेच देते है। प्राप्त रकम को आपस में बांट लेते है। आरोपियों का प्रकरण सलिप्तता पाये जाने पर आज दिनांक 12.10.2024 को विधिवत् 01.सबर अली खान पिता उमर खान उम्र 27 साल निवासी वार्ड नं0 19 टिमकीटोला थाना बहेला जिला बालाघाट (म0प्र0 02 रूपेश कोठले पिता स्व0 शिवप्रसाद उम्र 23 साल साकिन चांदगढी थाना खैरागढ जिला केसीजी छ0ग0 03 रवि बंजारे पिता छेरकू राम बंजारे उम्र 30 साल साकिन चांदगढी थाना खैरागढ जिला केसीजी छ0ग0 04 कुवंर दास उर्फ दददु मारकण्डे पिता इंदल लाल मारकण्डे उम्र 27 साल साकिन चांदगढी थाना खैरागढ जिला केसीजी छ0ग0 का अपराधिक प्रवृति के होने से गिरफ्तार किया गया है। जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा। प्रकरण में आरोपियों के चलअचल सम्पत्ति की जानकारी प्राप्त कर राजसात कराने की प्रक्रिया की जा रही है। साथ ही प्रकरण में मुख्य आरोपी से प्राप्त जानकारी के आधार पर अन्य की संलिप्तता की जांच की जा रही है। प्रकरण में और गिरफ्तारी की संभावना है। गौ तस्करी के छ0ग0- म0प्र0- महाराष्ट्र के चैनल तक पहुच कर गौवंश तस्करी में लिप्त प्रत्येक आरोपियों के गिरफ्तारी सुनिश्चित करने विवेचना की जा रही है। उक्त कार्यवाही में सायबर सेल प्रभारी निरी0 अनिल शर्मा, उनि0 मोरध्वज थाना प्रभारी गातापार , सउनि0 टैलेश सिंह, प्र0आर कमलेश श्रीवास्तव, आर0 विभाष सिंह, त्रिभुवन यदु एवं सत्यनायारण साहू थाना गातापार से प्र0आर0 तेजान सिंह धुव्र, आरक्षक हेमंत साहू, प्रदीप कुमार, कमलेश कार्राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।मका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page