पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में 02 लुटेरे आरोपी राजा सोलंकी एवं अमीन खान को किया गया गिरफ्तार

AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG


दिनांक – 08.11.2024


दोनों आरोपियो के कब्जे से लुटे गये मो.सा. एवं लुट में प्रयुक्त मो.सा. को किया गया जप्त

केसीजी पुलिस की मुश्तैदी से 24 घंटे के भीतर आरोपी गिरफ्तार

आरोपी राजा सोलंकी एवं अमीन खान निवासी खैरागढ़ को किया गया गिरफ्तार

//घटना का विस्तृत विवरण//
अपराध क्रं0 229/2024 धारा 309(6) बीएनएस थाना ठेलकाडीह दिनांक 06.11.2024 को प्रार्थी सागर यादव पिता डेरहाराम यादव उम्र 21 साकिन कलेवा थाना घुमका, हर्ष कुमार पाल पिता टिकाराम पाल ग्राम कलेवा एवं अमन मंडावी पिता दिनेश मंडावी उम्र 24 वर्ष साकिन बहेराभांठा थाना घुमका जिला राजनांदगांव के साथ ग्राम करेला भवानी में कबड्डी खेलने गये थे। जहाँ से कबड्डी खेलकर अपने मो.सायकल क्रं. सीजी08 बीए 5843 से वापस घर आ रहे थे। रात्रि करीब 08.00 बजे दल्ली पेट्रोल पंप के पास अपने मो0सा0 में पेट्रोल डलाने के लिए पेट्रोल पंप की ओर गाड़ी को मोड़ रहे थे कि राजनांदगांव की ओर से मो0सा0 से दो व्यक्ति आयें और हमारे गाड़ी को रोककर गाली गुफ्तार कर धक्का-मुक्की करते हुये मो0सा0 की चाबी को छीन कर मो0सा0 को लूट कर खैरागढ़ की ओर भाग गये। कि रिपार्ट पर थाना ठेलकाडीह में अपराध सदर अपराध 229/2024 धारा 309(6) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई त्रिलोक बसंल (भापुसे), द्वारा घटना स्थल पहुंचकर आरोपियों के धर पकड़ एवं लुट किये गये रकम को बरामद करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नीतेश कुमार गौतम पुलिस अनुविभागीय अधिकारी  लालचंद मोहले के पर्यवेक्षण में टीम तैयार कर आरोपियों के मिलने के संभावित स्थानों पर टीम भेजकर हर संभव प्रयास किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी द्वारा पुलिस को गुमराह करने की मंशा से आवेदक के खिलाफ झुठी लुट का रिपोर्ट दर्ज कराया। विवेचना के दौरान कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त हुये जिसके आधार पर थाना प्रभारी ठेलकाडीह टीम तैयार कर विवेचना में आये तथ्यों एवं सीसीटीव्ही फुटेज का बारीकी से अवलोकन करने पर पता चला कि आवेदक राजा सोलंकी एवं उसका साथी अमीन खान के द्वारा मारपीट व डरा धमका कर प्रार्थी का मो.सायकल छीन लिया गया और मो. सायकल को लेकर खैरागढ़ की ओर भाग गये। जानकारी के आधार पर 24 घंटे के भीतर पुलिस की मुश्तैदी से आरोपियों को लूटे गये मशरूका एवं अपराध में प्रयुक्त मो.सायकल के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के गिरफ्तारी एवं लुट किये गये संपत्ति के बरामदगी में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रभारी ठेलकाडीह एवं थाना ठेलकाडीह की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पुलिस अधीक्षक  त्रिलोक बंसल के नेतृत्व में लुट के मास्टर माइंड सहित 04 आरोपी एवं विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार

AP News आपकी आवाज VISHWARAJ TAMRAKAR DISTRICT BYURO CHIEF KCG हजारों सीसीटीव्ही फुटेज एवं तकनीकी सहयोग से साइबर सेल केसीजी ने राजनांदगांव के व्यापारी का मुनीम से ठेलकाडीह में हुये लुट की घटना की गुत्थी सुलझायी लुटे गये संपत्ति का शतप्रतिशत् बरामद करने में मिली सफलता अपराध में प्रयुक्त 03 […]

You May Like

You cannot copy content of this page