पुलिस अधीक्षक डा0 लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के दिशा निर्देश


चौकी दशरंगपुर जिला कबीरधाम छ0ग0
पुलिस अधीक्षक डा0 लाल उमेंद सिह के मार्गदर्शन मे एंव अति0 पुलिस अधीक्षक मनिषा ठाकुर एंव अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती मोनिका सिंह परिहार के दिशा निर्देश मे चौकी दशरंगपुर पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 57/22 धारा 457.380.411.34 भा0द0वि0 में (1) जिनेन्द्र उर्फ डब्लू चन्द्राकर पिता उमाशंकर चन्द्राकर उम्र 18 वर्ष ग्राम कुआँ चौकी दशरंगपुर (2) विनोद चन्द्राकर पिता रमेश चन्द्राकर उम्र 22 वर्ष पता गोपालपुर थाना थानखम्हरिया जिला बेमेतरा एवं एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया गया एवं अपराध क्रमांक 22/22 धारा 379.34 भा0द0वि0 के आरोपियों ) जिनेन्द्र उर्फ डब्लू चन्द्राकर पिता उमाशंकर चन्द्राकर उम्र 18 वर्ष ग्राम कुआँ चौकी दशरंगपुर (2) एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक ग्राम कुआँ चौकी दशरंगपुर को गिरफ्तार किया गया है आरोपियों के कब्जे से एक एल0ई0डी0 कीमती 50000 रुपये को पुलिस द्वारा समक्ष गवाहन के जप्त कर प्रकरण में वजाप्ता सुमार किया गया उक्त कार्यवाही मे चौकी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक संजय मेरावी , चालक आरक्षक 372 कमलेश्वर सिंह ध्रुव ,आरक्षक 772 विजय चन्द्रवंशी ,478 भानु साहू, 492 श्रवण यादव का विशेष योगदान रहा* ।