ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कुंडा:- राज्य सरकार की गोधन न्याय योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत केशली में गोबर खरीदी का आरंभ हुआ।

कुंडा:- राज्य सरकार की गोधन न्याय योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत केशली में गोबर खरीदी का आरंभ हुआ।
पंडरिया :ग्राम पंचायत छितापार आश्रित ग्राम केशली में गौठान में गोबर खरीदी का आरभ हुआ सभापति अंजनी कृष्णा चन्द्राकर के हाथों पूजा अर्चना कर के गोबर खरीदी का आरम्भ किया गया जिसमें ग्राम पंचायत के सरपंच जेठू राम निर्मलकर , गोठान समिति के अध्यक्ष उमेश चन्द्राकर ददुवा चन्द्राकर उप सरपंच रामफल यादव बृजेश निर्मलकर सचिव नकुल पांडे एवं बड़ी सख्या में ग्रामीण जनो की उपस्थिति थी।