ChhattisgarhINDIAKabirdhamखास-खबर
विशाल कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ हिन्दू संगम का आयोजन।


बोड़ला के अति प्राचीन राम जानकी मंदिर से संगम स्थल तक रही लोगों की भीड़
बोड़ला – हिन्दू संगम का आयोजन राम जानकी मंदिर से विशाल कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ हुआ, जिसमे नगर के सभी माताए बहने और हिन्दू भाइयों की उपस्थिति रही। कलश यात्रा की शोभा बढ़ाने सुआ नृत्य, पंथी नृत्य, बैगा नृत्य और रामधुनी के नगर भ्रमण करते हुए संगम स्थल तक पहुंची। दो किलोमीटर के इस यात्रा में सभी हिन्दू सनातनी और सभी वर्गों की उपस्थिति रही। संगम स्थान पहुंच कर विधिवत पूजा अर्चना कर सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर एक मंच पर एक साथ बैठकर विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किये जो आपसी समरसता को दर्शता है।