जिला कबीरधाम विकासखंड पंडरिया अंतर्गत ग्राम घोरपेंड्री एक किसान के घर 10 फीट का अजगर सांप निकला था जिसे 112 की टीम व ग्रामीणों के द्वारा रिसक्यू कर पकड़ा गया

AP News

कवर्धा, पंडरिया :- ग्राम घोरपेंड्री में आज 10 फीट का अजगर सांप निकला था    112 मौके पर पहुंचकर व ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू किया , सबसे ज्यादा सहयोग मेलन निर्मलकर (लंकेश) की रही है साँप को पकड़कर  सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया  ग्राम घोरपेंड्री के ललित चंद्राकर के कोठे में अजगर सांप चूहा निगलने पहुचा हुआ था जिसे देखने पर ग्रामीण इकट्ठे होकर साथ ही घरवाले ने मौक़े रहते ही डायल 112 को किया फोन  यहाँ मामला दूसरी बार सामने आई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

WT20C : हरमनप्रीत ने हार के लिए बल्लेबाजों को दोषी ठहराया, कह दी ये बात

उन्होंने कहा,‘‘इस लक्ष्य को हासिल करना इतना मुश्किल नहीं था, लेकिन हम कोई बड़ी साझेदारी नहीं बना सके। आपको कम से कम दो अच्छी भागीदारियां चाहिए थीं।”

You May Like

You cannot copy content of this page