पुलिस अधीक्षक  त्रिलोक बंसल (भा.पु.से.) के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के द्वारा जिले के समस्त कोटवारों, नगर सैनिकों और वनरक्षको की कार्यशाला आयोजित कर, कानून व्यवस्था व चुनाव को लेकर दिए निर्देश


दिनांक – 09-04-2024 खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई

🎯 चुनाव दौरान पोंलिंग बूथ में क्या करें, क्या न करें इस संबंध में उपस्थित कोटवारों एवं वन रक्षको का अवगत कराया गया

🎯 खैरागढ़- छुईखदान-गण्डई में आयोजित वनरक्षक कोटवार एक नगर सैनिक कार्यशाला में हुए शामिल, कानून व्यवस्था तथा चुनाव ड्यूटी के संबंध में कोटवारों , नगर सैनिकों एवं वनरक्षको को किया संबोधित

🎯 जिले की कानून व्यवस्था, आगामी चुनाव की तैयारी, संवेदनशील मुद्दों तथा अपराध नियंत्रण व आवश्यक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही को लेकर दिए निर्देश

🎯 कोटवार, नगर सैनिक व वनरक्षक कार्यशाला आयोजित कर, अपराधो तथा कानून व्यवस्था के नियंत्रण में उनके दायित्व तथा चुनाव में उनके महत्वपूर्ण दायित्वो की चर्चा की

🎯 अति0पुलिस अधीक्षक केसीजी,  के द्वारा अपने उद्बोधन में कोटवार की महत्ता जताते हुये उन्हे ,उनकी पहुँच गांव गांव में हैं एवं कोटवार को ही सूचना का प्रथम स्रोत बताया
पुलिस अधीक्षक  त्रिलोक बंसल, के निर्देशन में अति0पुलिस अधीक्षक  नेहा पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन में दिनांक 09 अप्रैल 2024 को जिला केसीजी के कोटवारों, नगर सैनिकों एवं वन रक्षकों का कार्यशाला आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित क्षेत्रान्तर्गत आने वाले कोटवारो, नगर सैनिकों एवं वनरक्षको को चुनाव दिवस में अपने-अपने कर्तव्यों का निरवहन किस प्रकार किया जाना है इस संबंध में अवगत करवाया गया । उक्त कार्यशाला में अति0 पुलिस अधीक्षक  नेहा पाण्डेय के द्वारा अपने उद्बोधन में कोटवार ही ग्रामीणो के समीप है, क्योंकि उनकी पहुँच गांव गांव में है व कोटवार ही सूचना का प्रथम स्रोत है व नगर सैनिकों को आसपास के क्षेत्रों का जानकारी रहता है, उसी प्रकार वनरक्षक भी जंगल के अंदरूनी क्षेत्रों के अच्छे जानकार होते है, जो कि असमाजिक तत्वों पर बारीकी से नजर रखते है , इस तरह सभी कोटवारों, नगर सैनिकों व वन रक्षको को अपने अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं लगातार थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर शांति का वातावरण निर्मित करने एवं अवैध गतिविधियों के संबंध में पुलिस को सूचना देने एवं वन क्षेत्रों में हो रही असमाजिक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने हेतु निर्देशित किया एवं कोटवारों एवम नगर सैनिकों के कार्यों के महत्व और समाज में उनकी भूमिका तथा पुलिस एवं आम जनता में उनकी उपस्थिति एवं उनकी कार्यकुशलता के कारण समाज में शांति का वातावरण निर्मित होता है तथा साथ ही वन रक्षको को किसी भी प्रकार का मतभेद या अन्य किसी भी असमाजिक तत्वों पर विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया। पोलिंग बूथ में चुनाव दौरान, उपस्थित व्यक्तियों की पहचान,होने वाली भीड़ का नियंत्रण, पोलिंग बूथ से प्रचार अथवा बैनर पोस्टर की दूरी संबंधित निर्देशिका को प्रोजेक्टर के माध्यम से बताया गया साथ ही चुनाव उपरांत मतपेटिया/इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा किस प्रकार करना है आदि के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यशाला में उपस्थित निरीक्षक  अंबरीश शर्मा जी के द्वारा चुनाव दौरान आदर्श आचार सहिता व कानून संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई l
उक्त कार्यशाला में जिला क्षेत्रान्तर्गत आने वाले लगभग 400 से अधिक संख्या में कोटवार, नगर सैनिक,वनरक्षक, एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय चुनाव सेल से सहायक उप निरीक्षक  कमलेश बनाफर, आरक्षक अतीश चंद्रवंशी,भारत भूषण, राजेंद्र चंद्रा, शीतल यादव, अनिल लहरे आदि अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कदाचरण एवम अनुशासनहीनता पर पुलिस अधीक्षक  त्रिलोक बंसल ने दो पुलिसकर्मियों को किया लाइन हाजिर

दिनांक 09/04/2024 जिलाखैरागढ़-छुईखदान-गण्डई ➡️पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिसकर्मियों को दी हिदायत संवेदनशील रहकर करै कार्य जिससे आमजन का बढ़े विश्वास  त्रिलोक बंसल (भापुसे.)द्वारा पुलिस अधीक्षक के सी जी का चार्ज संभालने के साथ ही जहा अपराधी एवम अपराधिक गतिविधियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है साथ ही आईपीएस […]

You May Like

You cannot copy content of this page