पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल के निर्देशन में लापरवाही एवं उपेक्षापूर्ण वाहन चलाने वाले 05 वाहन चालको का कराया गया ड्राईविंग लायसेंस निलंबित।
AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
यातायात नियमो के अवहेलना करने वालेे वाहन चालको के विरूद्व की जा रही लगातार प्रभावी कार्यवाही।
सुरक्षित जन, सुरक्षित परिवहन के थीम पर केसीजी पुलिस का अभियान जारी।
पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश कुमार गौतम के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी खैरागढ़ निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में थाना खैरागढ़ द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार आम जन को यातायात नियमो के पालन के प्रति विभिन्न कार्यक्रमो जागरूकता अभियानो के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। वहीं यातायात नियमो का अवहेलना कर स्वंय एवं दूसरो के जान जोखिम में डालने वाले लापरवाह वाहन चालको के विरूद्व अलग-अलग प्रभावी कार्यवाही चालानी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थाना खैरागढ़ में पंजीबद्व अपराधो के वाहन चालक जिनके तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक तथा उपेक्षापूर्ण वाहन चालन के कारण अन्य के जीवन को संकटटापन्न करने वाले वाहन चालक के विरूद्व प्रकरण तैयार कर संबंधितो को लायसेंस जारी करने वाले संबंधित परिवहन कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जहां अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा वाहन चालक 1 सौरभध्वज सिंह पिता चंद्रध्वज निवासी रश्मिदेवी नगर जिला केसीजी 2 यादराम वर्मा पिता जगदीश वर्मा निवासी मड़ोदा जिला केसीजी 3 इंद्रेश कुमार पिता सम्मत लाल वर्मा निवासी लिमतरा जिला केसीजी 4 रघुराम पीटा यादव राम वर्मा जिला केसीजी 5 रोशन कुमार पिता हरिचंद्र साहू निवासी मुढ़ीपार थाना गातापार जिला केसीजी के द्वारा वाहन चालन में बरती गई लापरवाही और उपेक्षापूर्ण कृत्य को देखते हुये वाहन चालको के ड्राईविंग लायसेंस अलग-अलग अवधि के लिए निलंबित किया गया है । आम-जन को सुरक्षित परिवहन उपलब्ध कराने एवं आम-जन में यातायात नियमो के पालन हेतु थाना खैरागढ़ का अभियान जारी है।