प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन जिला कबीरधाम के तत्वाधान में पीजी कॉलेज ग्राउंड के ऑडिटोरियम हॉल में प्रतिभावान छात्र-छात्राएं एवं उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन जिला कबीरधाम के तत्वाधान में पीजी कॉलेज ग्राउंड के ऑडिटोरियम हॉल में प्रतिभावान छात्र-छात्राएं एवं उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया।
तत्पश्चात छत्तीसगढ़ महतारी को राज्य की राजकीय गीत गाकर सम्मान दिया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का सम्मान करते हुए स्वागत अभिवादन हेतु कबीरधाम प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष सद्दाम खान द्वारा एशोसिएशन का प्रतिवेदन पढ़ा गया। तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा शुभाशीष संबोधन किया गया।

कवर्धा नगर पालिका के अध्यक्ष ऋषि शर्मा के द्वारा अपने आशीर्वचन में कबीरधाम प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के समस्त कार्यकारिणीयो को एवं पदाधिकारीयों को कार्यक्रम की बहुत-बहुत बधाइयां एवं हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि अच्छी सोच के साथ जिले की सभी प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान एवं उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान करना बहुत ही उत्कृष्ट कार्य है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि अपने जीवन में सम्मान सभी पाना चाहते हैं और सम्मान प्राप्त करना गौरव की बात होती है किसी भी एक स्कूल के छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक को उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित करना भी अपने आप में गौरव की बात होती है। निश्चित रूप से शिक्षा का क्षेत्र सभी क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ कहा गया है, क्योंकि इस क्षेत्र के बिना इंसान किसी भी क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ सकता ।इसलिए शिक्षा के क्षेत्र को सभी विभागों का नींव कहा जाता है।
पांडातराई नगर पंचायत अध्यक्ष फिरोज खान विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा की कबीरधाम प्राइवेट स्कूल का कार्य अनुकरणीय है। और यह बहुत ही, हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी भी है, कि हमारे अपने निजी विद्यालयों की प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का सम्मान करना भी सर्वश्रेष्ठ व पुनीत कार्य है। और इसीलिए आज कबीरधाम प्राइवेट स्कूल संगठन पूरे छत्तीसगढ़ में बहुत ही अच्छा व सराहनीय कार्य कर रहे हैं। जिसकी सभी वक्ताओं ने भूरी भूरी प्रशंसा की है। और आगे भी इस प्रकार की समायोजन होते रहना चाहिए।
पुनः कबीरधाम प्राइवेट स्कूल के सभी कार्यकारणीय व पदाधिकारीयों को एवं सभी प्रतिभावान छात्र छात्राओं व शिक्षकों को बहुत-बहुत बधाइयां देते हुए सभी को सम्मान पत्र व मोमेंटो देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को जिला अध्यक्ष एवं सचिव व कार्यकारिणी सदस्यों के द्वारा मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया। कबीरधाम प्राइवेट स्कूल के जिला सचिव डॉ. नारायण साहू के द्वारा कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कर सफल बनाने के लिए सभी अतिथियों का, सभी स्कूल के संचालकगण, अभिभावक गण, प्राचार्य एवं प्रतिभावान छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों का हृदय की गहराइयों से धन्यवाद व आभार व्यक्त कर सभी की उज्जवल भविष्य की कामना” करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा किया गया।