कबीरधाम ब्रेकिंग : मां-बेटी को अनियंत्रित कार ने कुचला, सड़क पर बेलगाम दौड़ रही गाड़ियां, दूसरों के जान से खिलवाड़


कबीरधाम। शहर में इन दिनों लोग समझाइश के बाद भी फर्राटे दार वाहन चलाते नजर आ रहे हैं, जिससे खुद को तो मुसीबत में फंसाते हैं और दूसरों को जान से खिलवाड़ करते हैं।
दरअसल, आज करीब 9 बजे कवर्धा थाना क्षेत्र के तारों के पास ममता गौड़ 35 वर्ष व उसकी पुत्री पायल गोड 13 वर्ष सड़क पार कर रही थी। तभी तेज रफ्तार कार ने दोनों को अपनी चपेट में लिया और रौंदते हुए भाग खड़ा हुआ।

तत्काल घटना की सूचना मिलते कवर्धा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उपचार जारी है।
लालपुर चौक में पकड़ा गया ड्राइवर –
वहीं, पुलिस ने गाड़ी को लालपुर चौक पर पकड़ लिया व ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि जिस कार से दुर्घटना घटी है, वह कार सरोधा से शहर की ओर आ रही थी। तभी यह घटना ग्राम तारो के पास घटित हुई।

बहरहाल, खबर लिखे जानें तक दोनो घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। ड्राइवर को MLC जांच के लिए भेजा जा रहा है।