Chhattisgarhखास-खबर

आखिरकार आईजी ने भरी सभा मे मंच से जीत लिया सबका दिल…..जब उन्होंने कहा कि जिसके नाम से मैदान उसकी प्रतिमा तक नही…. मेयर,सभापति और निगम आये एक्शन में….आईजी के नाम पर जमकर बजी तालियां

बिलासपुर। 7 मार्च रविवार से बिलासपुर के ऐतिहसिक क्रिकेट मैदान राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में महापौर कप 2021 का आगाज हो गया है. मुख्य अतिथि बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी और महापौर रामशरण यादव की अध्यक्षता में महापौर कप 2021 की रंगारग शुभारम्भ हुई. मैच के उद्घाटन के दौरान जिले के अन्य प्रतिनिधि और नेतागण भी खिलाड़ियों का जोश बढ़ाते मंच पर उपस्थित रहे। रविवार 7 मार्च से बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में महापौर कप 2021 की शुरुआत हुई. इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी शामिल हुए तो वही इस उद्घाटन की अध्यक्षता नगर निगम महापौर रामशरण यादव ने की. उद्घाटन कार्यक्रम में कलेक्टर डॉक्टर सारांश मित्तर, एसपी प्रशांत अग्रवाल, सभापति शेख नजीरुद्दीन,जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी अटल श्रीवास्तव, तथा अन्य जनप्रतिनिधि और नेतागण शामिल हुए. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महापौर रामशरण यादव ने छत्तीसगढ़ के सभी क्रिकेट प्रेमियों को महापौर कप 2021 के शुरुआत की बधाई दी और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं भी दी. महापौर कप 2021 के इस आयोजन की शुभकामनाएं प्रशांत अग्रवाल और जिला कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने भी प्रदेश वासियों को दी. इस दौरान जिला कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने राजा रघुराज सिंह स्टेडियम से जुड़े अपने अनुभव भी साझा किये और कहा कि राजा रघुराज सिंह स्टेडियम वह जगह है जहां कोरोना महामारी से राहत मिलने के बाद सभी जनप्रतिनिधि अनऔपचारिक रूप से एक जगह इकट्ठा हुए थे और खेल सम्बन्धी अपने कार्यों को लेकर रणनीति भी बनाई थी जो अब साकार हो चुकी है. इसमें उन्होंने शहर के आम नागरिकों की मांग और उनके प्रयास को महत्वपूर्ण बताया. मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित बिलासपुर रेंज के आईजी रतनलाल डांगी ने सबसे पहले राजा रघुराज सिंह को याद करते हुए उनके द्वारा स्टेडियम तैयार करने की सोच को नमन किया साथ ही स्टेडियम के बेहतर रखरखाव और व्यवस्था की तारीफ की. इस दौरान उन्होंने राजा रघुराज सिंह की प्रतिमा राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में स्थापित करने की बात भी कही ताकि हर खेल से पहले इस स्टेडियम के जन्मदाता को याद किया जाए.आईजी ने अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा की इस मैदान मे एक प्रतिमा होनी चाहिए,क्योंकि जिसके नाम से मैदान है उनकी प्रतिमा ही नही है और अगर यहाँ पर प्रतिमा रहेगी तो पूजा अर्चना और खेल की शुरुवात करने में और ज्यादा आनंद आएगा,आईजी की बात सुनकर महापौर,कलेक्टर और सभापति समेत आयुक्त ने आईजी की बातों को गंभीरता से सुना और उसके बाद हामी भर दी,इस दौरान आईजी की जमकर सराहना हुई और लोगो ने तालिया भी बजाई,आईजी के विचार से सभी ने सहमति जताई और प्रतिमा जल्द बनाने के लिए निगम के मेयर भी राजी हो गए,आपको बता दे जिला क्रिकेट संघ बिलासपुर के तत्वधान में प्रदेश स्तरीय महापौर कप 2021 के उद्घाटन में आईजी रतनलाल डांगी और जिला कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने मैच खेल कर इस क्रिकेट की शुरुआत की. साथ ही जनप्रतिनिधियों ने मैदान में खिलाड़ियों से रूबरू होकर उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं भी दी. बता दें पहले दिन आधारशिला प्राइम अकैडमी बिलासपुर और राजिम क्रिकेट एकेडमी भिलाई की टीमों के बीच पहला क्रिकेट मैच खेला गया. जहां टॉस जीतकर आधारशिला प्राइम अकैडमी बिलासपुर की टीम ने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. इस दौरान दर्शकों का उत्साह भी जबरदस्त नजर आया. आपको बता दें महापौर कप 2021 वाइट ड्यूस बॉल से खेला जाएगा यह मैच लीग के आधार पर होगा जो 20- 20 ओवर होगा, जिसमें प्रदेश की 12 टीमें आपस में भिड़ेंगी. विजेता टीम को 1 लाख 21000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा वहीं उपविजेता टीम को 51000 का नगद पुरस्कार दिया जाएगा. मैन ऑफ द सीरीज को 11,000 तो वहीं बेस्ट बल्लेबाज और गेंदबाज को ऑरेंज और पर्पल कैप प्रदान किया जाएगा. साथ ही हर मैच में मैन ऑफ द मैच रहने वाले खिलाड़ी को 500 रुपय का नगद पुरस्कार दिया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page