भाजपा सरकार पहली कैबिनेट में किसानों का 2 लाख तक कर्ज माफ़ करें :- तुकाराम चंद्रवंशी

भाजपा सरकार पहली कैबिनेट में किसानों का 2 लाख तक कर्ज माफ़ करें :- तुकाराम चंद्रवंशी

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा किसानों से 2लाख कर्जमाफी वादा पहली बैठक में पूरा करें नहीं तो सड़क में उतरकर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे :- तुकाराम चंद्रवंशी
हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में एक तरफ जहाँ कांग्रेस ने किसानों क कर्जमाफ का वादा किया था तो वही भाजपा ने अपने घोषण पत्र में कही किसानों की क़र्ज़ माफ़ी को स्थान नहीं दिया बावजूद इसके कवर्धा विधानसभा विधायक प्रत्याशी रहे विजय शर्मा ने चुनाव प्रचार के दौरान किसानों से 2 लाख तक सभी किसानों का सभी बैंकों ka क़र्ज़ माफ़ करने का ढिंढोरा पीटते नज़र आये है इस पर जिला पंचायत सदस्य एवं युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी शपथ के बाद ही विज्ञप्ति जारी कर उपमुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण करने वाले कवर्धा विधायक विजय शर्मा को बधाई देते हुए कहा किसानों से किये वादे 2 लाख तक सभी किसानों का क़र्ज़ माफ़ी पहली कैबिनेट के करने का मांग किया ! तुकाराम चंद्रवंशी ने बताया भाजपा के अनेकों नेताओं ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान किसानों का कर्जमाफ करने का वादा अपने चुनावी सभाओं में किया है,इस संबंध में पांप्लेट भी बाँटे गए है ! छत्तीसगढ़ शासन के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का चुनाव प्रचार के दौरान का विडिओ वायरल सोशल मीडिया में हो रहा है जिसमें वो 2 लाख तक छोटे बड़े किसानों का कर्जमाफ करने का वादा स्पष्ट रूप से किया है और पत्रकारों ने इस सम्बन्ध में उनसे सवाल पूछने पर वो इस बात को स्वीकार भी चुके है तो अब प्रदेश में पूर्ण बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बन गया है और विजय शर्मा स्वयं उपमुख्यमंत्री बन गए है तो आम किसानों की अपेक्षाएं है जल्द ही उनका कर्जमाफ हो और शर्मा जी पहली कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव पास करके अपने चुनावी वादा पूर्ण करें!
तुकाराम चंद्रवंशी ने बताया घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष विजय बघेल से तत्संबंध में पत्रकार ने कर्जमाफी के सवाल पर खंडन किया था उसके बावजूद भी विजय शर्मा अपने बड़बोलेपन से बाज नहीं आये और हर मंच में घोषणा करते चले गए इस पर तुकाराम ने चुटकी लेते हुए कहा भाजपा का किसानों कर्जमाफी की कोई मंशा ही नहीं है मुझे लगता है अंत में इसे भी चुनावी जुमला करार दिया जायेगा कवर्धा के साथ साथ पुरे छत्तीसगढ़ में किसानों ने बीजेपी पर विश्वास जताया तो कर्जमाफी करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने को बाध्य होगा !