ChhattisgarhKabirdham
ग्राम पंचायत कोयलारी कला में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया वृक्षारोपण


ग्राम पंचायत कोयलारी कला में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया,स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच के द्वारा अमर वीर जवानों को याद करते हुए उनकी कुराबी को याद करते हुए नमन किया।युवाओं को भी देश भक्ति के बारे में कहा कि तिंरगा से बढ़कर कुछ नही है,तिरंगा हमारी आन बान शान और पहचान है।हमारे देश की सभी वर्ग के लोगो को देश पर मर मिटने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए, और लोगो को भी देश भक्ति के बारे में प्रोत्साहित करना चाहिए। ग्राम के वरिष्ठ ठकुराइन दीदी श्रीमती शशी ठाकुर/ नंदकुमार ठाकुर जी व सरपंच महोदया श्रीमती शारदा/ पप्पूराम यादव और पंचगण महोदया व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व ग्राम वासियों द्वारा वृक्षा रोपण किया भी किया गया।