सात दिवसीय मधुमक्खी पालन विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

कवर्धा 25, अगस्त, 2025 । कृषि विज्ञान केन्द्र में 18 से 24 अगस्त 2025 तक 7 दिवसीय मधुमक्खी पालन विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यशाला में कबीरधाम जिले के विभिन्न गांवो से 25 कृषकों का चयन किया गया। प्रशिक्षण में ग्राम चिमरा, नेवारी, झलमला, पौनी, तिलईभाट, झीरबांधा, खुर्सीपार एवं रमपुरा के कृषकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में मधुमक्खी पालन से संबंधित विभिन्न विषयों पर राज्य के अलग-अलग केन्द्रों के वैज्ञानिकों द्वारा विभिन्न विषयों पर जैसे मधुमक्खी के प्रकार, फुल प्रबंधन एवं रख-रखाव, विभिन्न उपकरण, स्थान का चयन, शहद निष्काशन विधि, बाजार विक्रय मांग एवं पैकेजिंग के साथ-साथ कृषकों को शहद प्रसंस्करण केन्द्र, बोड़ला एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, रायपुर का भ्रमण कराया गया। प्रशिक्षण के अंत में 25 प्रशिक्षणार्थियों को मुख्यअतिथि डा. ऋचा मिश्रा, प्राचार्य, आचार्य गृंथ मुनि नाम साहब स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कवर्धा, डा. असीत कुमार मिश्रा, सहायक प्राध्यापक, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय, कवर्धा एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, कवर्धा के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डा. बी.पी. त्रिपाठी द्वारा प्रमाण पत्र वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डा. बी. पी. त्रिपाठी, प्रशिक्षण समन्वयक डा. एन. सी. बंजारा, विषय वस्तु विशेषज्ञ, उद्यानिकी, उपस्थित थे।