ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कवर्धा: राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनांतर्गत जिला पंचायत संसाधन केन्द्र में प्रशिक्षण आयोजित।

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनांतर्गत जिला पंचायत संसाधन केन्द्र में प्रशिक्षण आयोजित।
कवर्धा, 27 दिसंबर 2021। संयुक्त संचालक पंचायत संचालनालय नवा रायपुर से प्राप्त प्राप्त प्रशिक्षण समय सारणी अनुसार राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजनांतर्गत जिला पंचायत संसाधन केन्द्र में प्रशिक्षण चार शिप्ट में 3 से 5 जनवरी, 10 से 12 जनवरी, 17 से 19 जनवरी और 27 से 29 जनवरी तक कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विजय दयाराम के. ने बताया कि उपरोक्त तिथियों में ग्राम पंचायत के सरपंचों को प्रशिक्षण के लिए अपना आधार नंबर सहित जिला पंचायत संसाधन केन्द्र डगनिया महराजपुर में सबेरे 10ः30 अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।