ChhattisgarhKCGखास-खबर

यातायात पुलिस राजनांदगांव द्वारा ट्रैफिक एडवायजरी (दिनांक 05.11.2025 के प्रातः 07.00 बजे से शाम 07.00 बजे तक के लिए किया गया जारी

AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो केसीजी

ट्रैफिक एडवायजरी आम जनता के आवागमन हेतु

दिनांक 05.11.2025 को भारत के महामहिम उप राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल छत्तीसगढ़, मुख्यमंत्री एवं  विधानसभा अध्यक्ष छ0ग0 शासन का जिला राजनांदगांव प्रवास के दौरान उदयाचल एवं स्टेट स्कूल हॉस्पिटल में कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम में अत्यधिक संख्या में लोगों के सम्मिलित होने की सम्भावना है। कार्यक्रम के दौरान शहर के भीतर भारी वाहनों एवं मध्यम वाहनों का प्रवेश पूर्णः प्रतिबंधित रहेगा। आम जनता को यातायात के संबंध में किसी प्रकार की असुविधा न हो इसे दृष्टिगत रखते हुए सुगम यातायात संचालन हेतु यातायात पुलिस राजनांदगांव द्वारा ट्रैफिक एडवायजरी (दिनांक 05.11.2025 के प्रातः 07.00 बजे से शाम 07.00 बजे तक के लिए) जारी किया गया है। जो निम्नानुसार है-
बालोद की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हल्दी तिराहा से, खैरागढ़ की अेर से आने वाले भारी वाहनों को गठुला से एवं राष्ट्रीय राजमार्ग-53 से होकर गुजरने वाले भारी वाहनों को ट्रांसपोर्ट नगर एवं सीआईटी बायपास से डायवर्सन कर भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
सभी पासधारी व्हीआईपी एवं मीडिया का प्रवेश गेट नं. 02 खैरागढ़ रोड स्टेट स्कूल से होगा एवं वाहनों का पार्किंग म्यूनिसिपल स्कूल पार्किंग नंबर 01, नगर निगम पार्किंग नं. 02, दिग्विजय क्लब पार्किंग नं. 03 एवं महारानी स्कूल पार्किंग नं. 04 में होगा।
ऽ कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले सभी आम जनता एवं लखपति दीदी के वाहनों का प्रवेश अम्बेडकर चौक से प्यारेलाल चौक होते हुए सिविल लाईन स्थित जाली खाता पार्किंग नं. 06, बीएनसी मिल मैदान पार्किंग नं. 07, 08 मंदिर के सामने पार्किंग नं. 09, एनपीपीएस स्कूल के सामने पार्किंग नं. 10 बस हेतु, एबीस पार्किंग नं. 11, पार्किंग नं. 12, तहसील कार्यालय पार्किंग नं. 13 मेंं सभी वाहनों का पार्किंग होगा।
ऽ खैरागढ़ की ओर से आने वाले वाहन देशमुख होटल चिखली से डायवर्सन होकर पुराना ढाबा रोड, नया ढाबा से मोतीपुर अंडरब्रिज, अम्बेडकर चौक, प्यारेलाल चौक होते हुए निर्धारित पार्किंग स्थल क्रमांक 06, 07, 08, 09, 10, 11, 12 एवं 13 में वाहनों की पार्किग कर कार्यक्रम में शामिल हो सकते है।
ऽ डोंगरगांव की ओर से आने वाले वाहन अम्बेडकर चौक, प्यारेलाल चौक, सिविल लाईन होते हुए निर्धारित पार्किंग स्थल क्र. 06, 07, 08, 09, 10, 11, 12 एवं 13 में वाहनों की पार्किंग कर कार्यक्रम में शामिल हो सकते है।
ऽ सोमनी की ओर से आने वाले वाहन रामदरबार से फ्लाईअेव्हर हेते हुए आर.के.नगर चौक, अम्बेडकर चौक, प्यारेलाल चौक, सिविल लाईन होते हुए निर्धारित पार्किंग स्थल क्रं. 06, 07, 08, 09, 10, 11, 12 एवं 13 में वाहनों की पार्किंग कर कार्यक्रम में शामिल हो सकते है।
ऽ शहर में दोपहर 12.00 बजे से शाम 04.30 बजे के मध्य उदयाचल हॉस्पिटल, गंज चौक, अग्रवाल ट्रांसपोर्ट, महावीर चौक स्टेट स्कूल, गुरूनानक चौक मार्ग में व्हीव्हीआईपी मूव्हमेंट रहेगा। अतः आम जनता से अपील है कि असुविधा से बचने के लिए इस मार्ग का कम से कम उपयोग करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page