
कुई-कुकदुर- आज जिला भाजपा संगठन जिला कबीरधाम के आह्वान पर पंडरिया विधनसभा के कुई कुकदुर मंडल अध्यक्ष के निर्देश पर कुई कुकदुर मंडल प्रभारी होने के नाते आज दूसरे दिन लाभार्थी सम्मेलन शक्ती केंद्र कामठी में रखा गया इसी प्रकार मंडल अध्यक्ष कुई कुकदुर रतिराम भट्ट और महामंत्री संतोष श्रीवास के द्वारा कांदावनी एवम रुखमीदादर में लाभार्थी सम्मेलन आयोजित किया गया तत्पश्चात कुई कुकदुर मण्डल प्रभारी रितेश सिंह ठाकुर और कुई कुकदुर के मंडल महामंत्री बसंत वाटिया जी ने महिडबरा बुथ पर लाभार्थी सम्मेलन कराया और हमारे देश के प्रधानंमत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किए जा रहे विकास कार्योंं के बारे में विस्तार से सभी शक्ती केंद्र और बूथों के लाभार्थियों को बताया गया आज के इस लाभार्थी सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुई कुकदुर मंडल के मंडल प्रभारी रितेश सिंह ठाकुर मंडल अध्यक्ष रतिराम भट्ट जी दोनों महामंत्री बसंत वाटिया व संतोष श्रीवास कृष्णा देवांगन द्वारिका विश्वकर्मा मंहरण श्रीवास मोहित मरावी जगदीश मरकाम शोभित मरावी अशोक श्याम एवम अन्य सभी लाभार्थीगण शक्ति केंद्र और बूथों पर उपस्थित रहे।

