ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर

रायपुर:मशाल रैली निकालकर नियमितीकरण की मांग को पूरा करवाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन का होगा आगाज़ -अमित जोगी का अनियमित कर्मचारियों को समर्थन।

रायपुर:मशाल रैली निकालकर नियमितीकरण की मांग को पूरा करवाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन का होगा आगाज़ -अमित जोगी का अनियमित कर्मचारियों को समर्थन।

मशाल रैली के लिए प्रशासन की आनाकानी,अनियमित कर्मचारियों में रोष का माहौल, जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी ने किया नैतिक समर्थन, समस्त 28 जिलों में महासंघ के पदाधिकारियों एवं आम सदस्यों के साथ मशाल रैली में होंगे जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मिलित।

विभिन्न सामाजिक, धार्मिक संगठन प्रमुखों का नैतिक समर्थन मिल रहा है है अनियमित कर्मचारी महासंघ को, इसी बीच रायपुर सांसद ने अनियमित कर्मियों के नियमितीकरण किया जाने का समर्थन करते हुए, प्रदेश मुख्यमंत्री को अनुशंसा पत्र प्रेषित कर दिया है।
गौरमतलब है, की छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ लगातार प्रदेश के करीब 2 लाख अनियमित कर्मियों के नियमितीकरण, छटनी बन्द करवाना, सेवा में बहाली तथा आउटसोर्सिंग प्रथा को बंद करवाने के लिए संघर्षरत है।
प्रदेश अध्यक्ष रवि गढ़पाले के नेतृत्व में महासंघ कार्यसमिति द्वारा 7 चरणों का महाआंदोलन का रोड मैप तैयार किया गया है। रवि गढ़पाले ने बताया कि मशाल रैली निकाल कर आंदोलन का विकल्प चुनना पड़ रहा है, और रायपुर जिला प्रशासन के द्वारा महासंघ के मशाल रैली निकाले जाने हेतु अनुमति आवेदन को निरस्त कर दिया गया, वही दूसरी ओर राजनैतिक दलों के प्रदर्शन इत्यादि पर कोई बंदिशें नही लगाई गई थी, इसके साथ ही कल पूरे प्रदेश में बस ऑपरेटर द्वारा बसों की रैली निकाली गई।
कुल मिलाकर अनियमित कर्मचारियों के साथ दोहिरी नीति अपनाई जा रही है सरकार अपनी नैतिक जवाबदारियों को तटस्थ करके रख चुकी है, जिसका खामियाजा लाखो अनियमित कर्मियों तथा उनके परिवार को उठाना पड़ रहा है। प्रदेश संयोजक अनिल देवांगन बताते है, कि छत्तीसगढ़ राज्य में किसी भी प्रकार की वैभवता की की कमी नही है, बावजूद इसके अनियमित कर्मियों के जायज मांगो को प्रशासकीय अधिकारियों के आवांछित हस्तक्षेप के कारण किनारे करके सरकार बहुत बड़ी गलती करने जा रही है।शासन को शीघ्र सकारत्मक पहल करते हुए बगैर वित्त भार की जायज मांगो को तत्काल पुरा करना चाहिए। प्रदेश कार्यसमिति वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व प्रदेश संयोजक गोपाल प्रसाद साहू का कहना है, महासंघ मांगो को जनघोषणपत्र 2018 में सम्मिलित करना, महासंघ के मंच में संघर्ष के साक्षी बनना और फिर सरकार बनने के बाद महासंघ के मंच में आकर अगले साल नियमितीकरण करने की बातों को लाखों अनियमित कर्मियों और उनके परिवार ने देखा है। सरकार अपने खुद के द्वारा किये गए वायदे से पीछे नही हट सकती है और ना महासंघ ऐसा होने देगा।
प्रांतीय पदाधिकारियों , 28 जिला प्रमुखों क्रमशः सूरज सिंह ठाकुर,रमाकांत पुनेठा, इमरान आलम खान, नवीन पाठक, उत्तम साहू, टेक लाल पाटले, तोपान सिंह, रीना दिल्लू, संजय ऐड़े, राम बाबू शुक्ला, संजय काठले, गिरिराज वर्मा, भूपेंद्र वर्मा, सुदीप द्विवेदी, अजय चंद्राकर, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष भगवती शर्मा तिवारी, गेमलता कोसे, वर्षा मेघानी, अनिता सिंह, रमा शर्मा, दिव्यांग प्रकोष्ठ अध्यक्ष ओमान लाल सिन्हा, सतीश राजवाड़े इत्यादि तथा महासंघ से सम्बद्धता प्राप्त 18 संघो के अध्यक्षो क्रमशः अरूण वैश्णव,पं. सुंदरलाल शर्मा ,विनय हरबंश,नीलमणी चंदेल, मिर्जा शहजार बेग,पी.के. कौशिक, गोविंद साहू, संतोष साहू, रमा शर्मा, अशोक सिन्हा, चंद्रशेखर अग्निवंशी,लवलीन शर्मा, उमेंद महिलांगे, रविन्द्र चापड़ी, संजय ऐड़े, संजय तिवारी,गोविंद कुमार गन्धराला, देवी चंद्राकर एवं उमेन्द्र कुमार मार्कण्डे ने जिला मुख्यालय के धरना स्थल से मशाल रैली निकाल कर प्रशासन के माध्यम से सरकार को जगाने एवं नियमितीकरण को हासिल करने के लिए ज्ञापन सौंपेगा, और यदि किसी जिले में विधि अनुकूल मशाल रैली के संबंध में कोई कार्यवाही होती है तो, उसी समय समस्त प्रांतीय पदाधिकारी समेत जिला पदाधिकारी एवं समस्त अनियमित सदस्य अपनी अगली रणनीति के तहत उग्रता के साथ आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।

(अभिषेक ठाकुर)
प्रांतीय प्रवक्ता, मोबाइल: 8839043342

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page