टी एन पब्लिक स्कूल ने मनाया गया वार्षिकोत्सव की मुख्य अतिथि रही जनपद सदस्य रीना योगेश्वर यदु।


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी

साल्हेवारा – प्रतिवर्षानुसार इस साल भी टी एन पब्लिक स्कूल के संचालिका पार्वती सोनी अध्यक्ष एवं रविन्द्र सोनी ने नर्सरी से लेकर पांचवी के बच्चों को अनुशासित संस्कारी उच्च शिक्षा इंग्लिश में फर्राटेदार बोलने के लिए उन्हें परिपक्व करने सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने सरस्वती वंदना स्वागत गीत देश भक्ति डांडिया पंथी गीत सदाबहार छत्तीसगढ़ी गीतों में शानदार प्रस्तुति दी है।
प्रतिभाशाली बच्चों ने ग्रुप डांस एकल डांस एवं वन है तो जीवन है नाटक की प्रस्तुत किये जिससे वर्तमान की हालात पर दिखाया गया आने वाले कल के लिए पेड़ ना काटने जंगल की सुरक्षा व्यवस्था पर्यावरण संरक्षण पर अपना नाटक दिखाकर प्रेरणादायक जागरूकता दर्शाया गया।
यदि इन नन्हें मुन्ने बच्चों की नाटक से सबक ले तो जंगल को बचाया जा सकता है। नर्सरी से लेकर पांचवी के बच्चों को रिजल्ट अतिथियों के द्वारा प्रथम श्रेणी हाई टापर बच्चों को मोमेन्टो के वितरण किया गया। जिसमें नर्सरी में खुशी ठाकरे, तेजस्वनी खुसरो,के जी वन में तोरिल यादव परधि मेरावी के जी 2 चंन्द्रेश कुमार चौधरी धनेन्द्र शहरे,कक्षा प्रथम में भिनिमा मातरे गगन राज कक्षा दुसरी षणमुख ठाकरे खुलेश्वर ठाकरे कक्षा तीसरी लितिका ठाकरे रागनी ठाकरे कक्षा पांचवी शाहील ठाकरे भिमा शंकर कक्षा छठवीं वेद प्रकाश कांवरे प्रेम कुमार ठाकरे को रिजल्ट एवं मोमेन्टो देकर उज्जवल भविष्य की कामना दी गई ।
वार्षिकोत्सव समारोह के मुख्य अतिथि रीना योगेश्वर यदु, क्षेत्र क्रमांक 2 रामपुर अध्यक्षता जलकैना मातरे सरपंच ग्राम पंचायत कोसमर्रा, विशेष अतिथि चन्द्रभूषण यदु जिला कांग्रेस प्रवक्ता रामजी ठाकरे जनपद सदस्य प्रतिनिधि कोमल मरकाम सरपंच आमगांव निजी स्कूल संघ के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चंदेल उपाध्यक्ष राजेश देवांगन वेद विज्ञान विद्या मंदिर अतरिया संकुल समन्वयक मनोज मरकाम बुद्ध सिंह द्वेवेदी खुशबु द्ववेदी विमल द्वेवदी शंभु अन्ना पार्वती सोनी रविन्द्र सोनी धनीराम डड़सेना संकुल समन्वयक,विनेश कुमार बांसुरी शिक्षक,राजु वर्मा शिक्षक,अनिल यादव,कृष्णा ठाकरे शिक्षक ग्राम पटेल कोसमर्रा टी एन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल ओम कुमार पटेल निरोज मरकाम,संत कला पटेल शिक्षिका एवं पालक गणों की उपस्थिति रही।