तालाब में गिरी कार, गेट लॉक हो जाने से तीन दोस्तों की मौत

तालाब में गिरी कार, गेट लॉक हो जाने से तीन दोस्तों की मौत
AP न्यूज़ जगदलपुर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार टाटा टियागो दलपत सागर में गिर गई। दरवाजे लॉक होने से रायपुर के देवीदत्त होता सहित तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों में रिसाली भिलाई का अनुराग मसीह, पश्चिम बंगाल का सोहेल राय आदि शामिल है।
मृतकों की उम्र 32 से 35 वर्ष के बीच हैं। पुलिस ने शवों को स्वजन के सुपुर्द कर दिया है। तीनों युवक एनएमडीसी प्लांट में पेटी कंपनी माइक्रोफाइनेंस में इंजीनियर थे।
जांच में सामने आया है कि पानी में गिरते ही कार का सेंट्रल लॉक हो गया और दम घुटने से तीनों की मौत हो गई। देवीदत्त होता मूलत: ओडिशा के रहने वाले थे। वे पिछले डेढ़ साल से राजधानी रायपुर के भनपुरी इलाके में स्थित अनुग्रह रेसीडेंसी में पत्नी श्वेता और बेटी शिवांशी के साथ रहते थे।
आशीष नगर रिसाली निवासी एफजे मसीह के बेटे अनुराग मसीह की शादी नहीं हुई थी। उसके पिता भिलाई इस्पात संयंत्र से सेवानिवृत्त हैं। अनुराग के शव को शुक्रवार तक भिलाई लाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।