पोलमी:- गॉव विकास समिति प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।

पोलमी:- गॉव विकास समिति प्रतिनिधियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।

हर गांव मे ग्राम विकास समिति का गठन किया गया है, जिसका उद्देश्य सरकार के द्वारा चालाए जाने वाले योजनाओं के बारे मे गांव – गांव तक पहुंचाना तथा सभी ग्रामवासी को लाभान्वित करना है,तीन दिनो से मां चण्डी के पावन धराधाम समुदायिक भवन कुई मे तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन रखा गया,जिसमे बाहर से आए हुए अधिकारी कर्मचारीयों के द्वारा बताया गया कि गैर काष्ठ वनोपज एवं कृषि उत्पादन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के वंचित समुदाय की आय मे वृध्दि कैसे हो, पौधा रोपण कहॉ करें, कैसे करे, तथा बताया गया कि जंगल की कटाई जोरो से हो रही है, जिसके कारण हमको व हमारे बच्चों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है तथा आगे और पड़ सकता है, और आज तापमान बहुत ज्यादा बढ़ गया है जिसका कारण जंगल की कटाई है, जिससे हमे बचना है और हमे पेड़ लगाना जरूरी है , उदय पड़वार ने गॉव विकास समिति के उद्देश्य को लेकर बताया कि सरकार का योजना जल, जंगल, जमीन, को लेकर हमारा ये योजना चल रही है तथा इसी उद्देश्य को लेकर प्रशिक्षण रखा गया है, आज दिनाँक 25/26 मई 2024 को समर्थ चेरिटेबल ट्रस्ट संस्था द्वारा पंडरिया ब्लॉक के 10 ग्राम पंचायत सेंदुर खार, छिंडीडीह, अमनिया, पोलमी, भेड़ा गढ़, डालामौहा,माठपुर,सिंगपुर, मुनमुना एवं कुकदुर पंचायत के किसानों को निम्न गतिविधि को लेकर जानकारी साझा किया जो इस प्रकार है :-
1,कृषि कार्य को लेकर नयी तकनीकी पध्दति को लेकर किसानों को जानकारी दिया गया ।
2, जैविक खेती को बढ़ावा देने एवं रासायनिक खाद को कमी एवं उससे लाभ/हानि को साझा किया।
3, कृषि कार्य करते हुए निजी भूमि में एग्रोफ़ोरेस्ट्री में नयी तकनीकी की जानकारी दिया गया।
4,देशी पध्दति से अपने घर बीजों का उपचार 17%नमक और अंडे से उपचारित करने के लिए किसानों के साथ समझ बनाया ।
5, जंगल से मिलने वाले लघुवनोपज की प्रबंधन जैसे आग न लगाना ,पेड़ो – पौधा की कटाई न करने पर जानकारी दिया और पौधा रोपण / सीड बाल तैयार कर जानकारी दिया गया ।
6, आजीविका से जोड़ने के लिए जिस गाँव मे तालाब डाबरी ने पानी 12 मासी उपलब्ध रहती है सरकार से 50%अनुदान में मछली बीज किसानों को देती है।
7, मृदा क्षरण ,भू जल संरक्षण ,भूमि उपचारित जैसे-भूमि सुधार, डाबरी, खेत तालाब से किसानों की आजीविका में सुधार होगी और ग्राउण्ड वाटर में वृध्दि होगी।
8, सभी गाँव विकास समिति को अपने गॉव की अवलोकन करते हुए समस्या की पहचान कर कार्ययोजना तैयार करने पर लीडरों की ग्राम सभा में सहभगिता को लेकर जानकारी पर समझ बनाया गया।उपस्थित समर्थ टीम मंगलसिंह बैगा ब्लॉक समन्वयक
उदय पड़वार, रामगोपाल और सीमा।

