BilaspurChhattisgarh

एटीआर में हाथियों की धमक, बंद हो सकती सैर

एटीआर में हाथियों की धमक, बंद हो सकती सैर

AP न्यूज प्रतिनिधि बिलासपुर। अचानकमार टाइगर रिजर्व में हाथियों का दल पहुंच गया है। लगातार किसानों के खेतों की फसल और उनके मकान को क्षति पहुंचा रहे हैं। कटामी के बाद विंदावल के पांच मकान को क्षतिग्रस्त करने की घटना सामने आई है। वहीं धान भी चट कर दिए। हाथियों की पहुंचने से दहशत का माहौल है। भ्रमण मार्ग के आसपास मूवमेंट होने पर तत्काल सैर पर रोक लगा दी जाएगी। जिससे कि पर्यटकों को नुकसान न हो।

पहले दिन हाथियों ने ग्राम कटामी में एक ग्रामीण के मकान को क्षतिग्रस्त कर घर के सामने रखे धान की फसल चट कर गए। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को अचानकमार रेंज के विंदावल में एक बाद एक पांच मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया। एकाएक हाथियों की धमक और नुकसान पहुंचाने से ग्रामीण दहशत में आ गए। इसके अलावा घर के अंदर रखे धान भी चट कर दिए। हाथियों के आने की खबर से ग्रामीण अब यही सोच रहे हैं कि कौन सी ऐसी जगह है, जहां सुरक्षित रह सकते हैं। इधर वनकर्मियों को पल-पल गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिए गए हैं। जिससे की यदि गांव के आसपास हाथी पहुंचे तो ग्रामीणों को सचेत किया जा सके। वर्तमान में हाथियों का यह दल छपरवा के आसपास है। लगातार जगह बदलने के कारण वन विभाग चिंतित है। इसके अलावा यह भी तैयारी में हैं कि यदि हाथियों का मूवमेंट उस जगह पर हुआ, जहां पर्यटकों को घुमाया जाता है, तब सुरक्षा के मद्देनजर भ्रमण पर रोक भी लगाया जा सकता है। इसको लेकर चर्चा भी चल रही है। टाइगर रिजर्व प्रबंधन का मानना है कि हाथी अब तक केवल मकान व फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसी तरह जनहानि नहीं हुई है। गांव में जाकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिससे की ग्रामीण सतर्क रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page