एटीकसा सहित आश्रित ग्रामों में पेयजल की समस्या होगी दूर, गांव पहुंचकर अधिकारियों की टीम ने किया मुआयना


पिरचाटोला में पावर पंप स्थापित कर किया जा रहा है पेयजल प्रदाय

खैरागढ़, 22 जून 2024//

कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा के निर्देशानुसार जिले के खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत एटीकसा एवं आश्रित ग्रामों में पेयजल समस्या के संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता सहदेव प्रसाद सोनवानी, ठेकेदार सहित संबंधित अधिकारियों की टीम ने क्षेत्र का दौरा किया गया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा सरपंच तथा ग्रामवासीयों से चर्चा कर जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्रस्तावित अपूर्ण कार्यो को सप्ताह बाहर के अंदर कार्य पूर्ण करने का आश्वासन दिया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया की जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम पिरचाटोला, एटीकसा, भुरसाटोला और खोंगा में पाइप लाइन बिछाने एवम जोड़ने, घरेलू नल कनेक्शन (FHTC) निर्माण तथा पावर पंप स्थापना कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया की वर्तमान में ग्राम पिरचाटोला में पावर पंप स्थापित कर स्थल पर पेयजल प्रदाय किया जा रहा है। ग्राम पिरचाटोला, एटीकसा, भुरसाटोला एवं खोंगा में पावर पंप को पाईप लाईन से जोड़कर 01 सप्ताह के भीतर घरेलू नल कनेक्शन में सीधे पंपिग के माध्यम से जल प्रदाय प्रारंभ कर दिया जावेगा । चुंकि ग्राम में सफल नलकूप उपलब्ध नही होने के कारण पूर्व में उच्च स्तरीय जलागार, बाऊड्रीवाल एवं क्लोरिनेटर रूम आदि का स्थान चिन्हांकित नही किया गया था, वर्तमान में सभी ग्रामों में सफल नलकूप खनन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं उच्च स्तरीय जलागार, बाऊंड्रीवाल एवं क्लोरिनेटर रूम आदि के लिए स्थल चयन किया जा चुका है, निर्माण कार्य की कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार वर्तमान में ग्राम पिरचाटोला में 6 हैंडपंप एवं 2 पावर पंप, एटीकसा में 5 हैंडपंप, भुरसाटोला में 6 हैंडपंप एवम 2 पावर पंप और खोंगा में 3 हैंडपंप एवम 1 पावर पंप एवम 1 सोलर पंप चालू है। उन्होंने बताया की सभी ग्रामों में हैण्डपंप एवं सिंगल फेस पावर पंप के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में पेयजल प्रदाय किया जा रहा है एवं किसी भी ग्राम में पेयजल की कोई समस्या नही है।