प्रधान पाठक पदोन्नति में गड़बड़ी की आशंका काउंसलिंग के माध्यम से हो पोस्टिंग

प्रधान पाठक पदोन्नति में गड़बड़ी की आशंका काउंसलिंग के माध्यम से हो पोस्टिंग
कवर्धा -अजित जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने प्रधान पाठक पदोन्नति में गड़बड़ी की आशंका जाहिर की है, अश्वनी यदु ने कहा की वर्तमान में लगभग 850 शिक्षकों का पदोन्नति होकर प्रधानपाठक बनना है, मगर जिस प्रकार शिक्षकों के बिच सुगबुगाहट नजर आ रही दाल में कुछ काला नजर आ रहा है, अश्वनी यदु ने आगे कहा की इस विषय को लेकर शिक्षा मंत्री से मुलाक़ात 28 जनवरी को की जाएगी एवं मांग करेंगे की शिक्षकों की पदोन्नत्ति प्रक्रिया में पारदर्शिता लाई जाये। एवं कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुवे कॉउंसलिंग के माध्यम से पोस्टिंग हो वंही सबसे बेहतर होगा की पदोन्नति शिक्षक को उनके संकुल के अंदर ही किसी भी स्कूल में पोस्टिंग दी जाये। ताकि शिक्षक बिना किसी परेशानी के सही समय में स्कूल तक आ सकें एवं सुरक्षित स्कूल से घर आना जाना कर सके आगे यदु ने कहा की जिस प्रकार अधिक दुरी होने के कारण शिक्षक अपने परिवार को समय देने से वंचित हो जाते है उसका भी ख्याल रखते हुवे पदोन्नति निवास स्थान के आस पास हो ताकि अपने परिवार को भी समय दे सकें एवं बिना किसी मानसिक एवं शाररिक दबाव के शिक्षा को उच्च स्तर तक ले जा सके आगे अश्वनी यदु ने कहा की शिक्षा मंत्री को 28 जनवरी को इस विषय को लेकर रायपुर मंत्री के कार्यालय में ज्ञापन सौपा जायेगा।