ठेंगाटोला-पंडरिया विधायक आगजनी से प्रभावित बैगा परिवार से मिले| विधायक ने बैगा परिवार का किया आर्थिक सहयोग – रविमानिकपुरी।


ठेंगाटोला-पंडरिया विधायक आगजनी से प्रभावित बैगा परिवार से मिले वनांचल ग्राम पहुंचकर विधायक ने बैगा परिवार का किया आर्थिक सहयोग क्षेत्र के विकास से लेकर जन समस्याओं के समाधान तक निरंतर सहयोग की भाव, गरीब आदिवासियों के लिये हमेशा तातपर्य। दिनांक 06 अप्रैल 2021 को विधायक ममता चंद्राकर पंडरिया विकासखंड के वनांचल ग्राम कांदावानी के ठेंगाटोला पहुंचकर आगजनी से प्रभावित बैगा परिवार से भेंट कर क्षतिग्रस्त मकान का जायजा लेकर पीड़ित परिवार के पांचोबाई बैगा को तात्कालिक आर्थिक सहयोग 5000 रू. और राशन सामग्री प्रदान की। इस दौरान विधायक के साथ विधायक प्रतिनिधि गुरुदत्त शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष नवीन जायसवाल, महासचिव मनीष शर्मा, सेक्टर प्रभारी परसू माठले, महादेव सोनी, वैभव ठाकुर, मनीराम कुशराम उपस्थित रहे।