कवर्धा शहर के युवाओं ने बड़े हर्ष के साथ मनाया अपने युवा नेता का जन्मदिन


कवर्धा शहर के युवाओं ने बड़े हर्ष के साथ मनाया अपने युवा नेता का जन्मदिन
महाकाल सेना प्रमुख कबीरधाम एवं भाजपा (भाजयुमों) नेता सागर साहू का_शहर के नवयुवक युवकों ने विभिन्न स्थानों आतिशबाजी,एवं केक काटकर मनाया जन्मदिन
पी.जी. कॉलेज मैदान में कवर्धा में सर्वप्रथम भाजयुमों प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, एवं भाजयुमों युवा नेता डोनेश ठाकुर, योगेश चंद्रवंशी, सौरभ शर्मा, संदीप गुप्ता (बोड़ला) एवं उनकी टीम के रूप में बड़ी संख्या में भाजयुमों कार्यकर्ताओं ने केक काटकर मनाया जन्मदिन!
गंगा नगर कॉलेज मैदान में जय सिंह, तुकेश्वर टंडन,अहफाज खां(सनी) सहित नगर के युवकों ने आतिशबाजी कर स्वागत करते हुए केक काटा!
श्री राम हेल्थ कवर्धा का एक मेम्बर होने नाते ऑनर राकेश वैष्णव, अमन वैष्णव, बृजमोहन सहित श्रीराम हेल्थ क्लब परिवार समस्त मेंबरों ने छोटे भाई को आशीर्वाद देकर केक काटकर मनाया जन्मदिन!
लालपुर मैदान एक बड़ी संख्या में नगर के युवा भाई विनय,होरी साहू,योगराम, सैंडी,नर्मदा, सलीम सहित युवकों ने केक काटकर मनाया अपने युवा मित्र का जन्मदिन!
भारत माता चौक_राहुल पांडेय, नीलकमल धावलकर,तोपसिंग,राकेश यादव, राजा गंधर्व,हेमंत सहित महाकाल सेना की टीम एवं समस्त युवकों ने मनाया केक काटकर मनाया जन्मदिन!
सागर साहू एवं उनका समस्त साहू परिवार सहित निज (सत्यम)निवास में मित्र इकराम खान,इस्लाम,सद्दाम,गोलू,संदीप,अजय, आमिर,अब्दुल,अंचल,अमर, सहित विभिन्न मित्रों के द्वारा युवक केक लेकर पहुँचे जहाँ माँ, पापा ,बड़े भाई शैलेंद्र साहू,भाभी रेखा साहू,का आशीर्वाद लेकर केक काटा!
सागर साहू ने महाकाल,खेड़ापति दादा,भोरमदेव दरवार,बूढ़ा महादेव के आशीर्वाद से नतमस्तक होकर विभिन्न संगठनो,युवकों,बुर्जुग, अग्रज,बड़े भाई, मित्रों के द्वारा प्रेम स्नेह को ह्रदय से स्वीकार करते हुए लिया आशीर्वाद, एवं फ़ोन कॉल,सोशल मीडिया के द्वारा मिले आशीर्वाद शुभकामनाएं, बधाइयों, संदेश के लिये सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया!
साथ ही ap न्यूज़ के एडिटर देवेंद्र चंद्रवंशी जी ने भी सागर साहू को बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना कर दी बधाई!
