कवर्धा मझोली रवन:- 2019 की बेरोजगारी सूची 182 है जिसमें 15 16 व्यक्ति साला संगवारी बनकर रोजगार प्राप्त कर चुके हैं उनको सीधी भर्ती में प्राथमिकता ना दिया जाए उनका नाम हटाया जाए।

कवर्धा मझोली रवन:- 2019 की बेरोजगारी सूची 182 है जिसमें 15 16 व्यक्ति साला संगवारी बनकर रोजगार प्राप्त कर चुके हैं उनको सीधी भर्ती में प्राथमिकता ना दिया जाए उनका नाम हटाया जाए । दल्लु सिंह बैगा मझोली रवन

182 की सूची 2019 की सर्वे सूची के बेरोजगार युवक युवतियों को 2019 की 12वीं की प्रतिशत मेरिट के आधार पर भर्ती किया जाए 2022 की सूची रद्द किया जाए।
2019 में पांच व्यक्ति साला संगवारी नियुक्त होकर भी नौकरी ज्वाइन नहीं किए उनको भी 2019 की सूची से नाम हटाया जाना चाहिए।
यदि 2019 की बेरोजगारी सूची में साला संगवारी का नाम नहीं हटाया जाता है तो उसका जिम्मेदार जिला के अधिकारी कर्मचारी हैं जो मात्र 15 सोलह व्यक्ति को रेगुलर भर्ती ले रहे हैं जबकि जिला में बैगा साला संगवारी 122 है जो कि यह गलत है इसलिए हम सभी बेरोजगार युवा युवतियां इस भर्ती को रोक लगाते हैं हमने 4 वर्षों से इंतजार किया है और इस भर्ती में अन्याय हो रहा है इसलिए हमने हाई कोर्ट बिलासपुर में याचिका दर्ज किए हैं इसका फैसला होने तक बैगा सीधी भर्ती स्थगित किया जाए।



