ChhattisgarhKabirdham

पंडरिया: रिहाईशी ईलाका के 09 घरो का ताला तोडने वाले व जिला सहकारी बैंक में चोरी करने वाले चोर चढे पुलिस के हत्थे

पंडरिया: रिहाईशी ईलाका के 09 घरो का ताला तोडने वाले व जिला सहकारी बैंक में चोरी करने वाले चोर चढे पुलिस के हत्थ

• पण्डरिया पुलिस को मिली बडी सफलता
• रिहाईशी ईलाका के 09 घरो का ताला तोडने वाले व जिला सहकारी बैंक में चोरी करने वाले चोर चढे पुलिस के हत्थे
• चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल।

AP न्यूज़ पंडरिया :

मामला पण्डरिया का है कि दिनांक 15-16/08/22 के दरमयानी रात्रि में रिहाईशी ईलाका शासकीय आवास फॉरेस्ट कॉलोनी पंडरिया में अज्ञात चोर द्वारा सुने मकानो के 09 घरो का ताला तोडकर जेवरात व नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 147000/-रूपये को चोरी कर ले गया है जिस पर से थाना पण्डरिया में भादवि0 की धारा 457,380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गय। इसी प्रकार से दिनांक 18-20/08/2022 के मध्य रात्रि में पंडरिया स्थित जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या. राजनांदगांव शाखा पण्डरिया में भी चोरी के वारदात को अज्ञात चोर द्वारा अंजाम दिया गया था। जिसमें चोर द्वारा लॉकर को तोड नहीं पाया और बैंक में सुरक्षा की दृष्टि से लगे सीसीटीवी कैंमरा के दो नग डी.वी.आर.कीमती लगभग 16000 रूपये को चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना पण्डरिया में भादवि0 की धारा 457,380 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारी श्रीमान पुलिस अधीक्षक कबीरधाम डां0 लाल उमेंद सिंह, अति0 पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पंडरिया पंकज पटेल जिला कबीरधाम को घटना से अवगत कराकर व मार्गदर्शन प्राप्त कर थाना प्रभारी दुर्गेश रावटे के कुशल नेतृत्व में थाना पण्डरिया में विशेष टीम गठीत कर आरोपी का पतासाजी करना शुरू किया गया जिसमे सरहदी जिला के पूर्व के चोरी के आरोपियो की सूची,चोरी के मामले में जेल जा चुके व सजा काट चुके आरोपियो की सूची बनाकर तलब कर व संदिग्धो को पूछताछ कर व कई जगहो पर छापेमारी किया गया। संदेह के आधार पर-
• आरोपी किशन ऊर्फ बबलू गंधर्व पिता पंचराम गंधर्व साकिन शिव मंदिर के पास राजीव नगर वार्ड नं. 52 चिंगराज पारा बिलासपुर थाना सरकंडा जिला बिलासपुर हाल विनोबा नगर शनि देव मंदिर के पास मुंगेली थाना मुंगेली जिला मुंगेली छ0ग0
को कडाई से पूछताछ करने पर बताया कि अपने एक अन्य साथी के साथ दिनांक 15-08-2022 एवं दिनांक 19-08-2022 के दरमयानी रात्रि को हाऊसिंगबोर्ड कालोनी पंडरिया व जिला केंद्रीय सहकारी बैंक मर्या0 राजनांदगांव शाखा पण्डरिया चोरी को अंजाम दिये है। चोरी किये अपने हिस्से का जेवरात व नगदी रकम
• 1.सोने का झुमका 01 जोडी वजनी लगभग 8.99 ग्राम,2.सोने का मंगलसूत्र वजनी लगभग 04 दाना व पेंडल 3.9 ग्राम, 3. सोने का मंगलसूत्र 01 नग वजनी 08 ग्राम, 4.चांदी का पायल एक पैर का वजनी लगभग 5.930 ग्राम, 5. चांदी का चुडी 03 जोडी वजनी 16.86 मी.ग्रा.,6. चांदी का चुडी 02 जोडी वजीन लगभग 02 तोला,7. चांदी का सिंदुर डिब्बी 01 नग ,8. 01नग 08 एम्पेयर का सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर,9.नगदी रकम 7500/-रूपये, कुल जुमला 85500/-रूपये
को आरोपी से जप्त कर आरोपी को आज दिनांक 31-08-22 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।संपूर्ण कार्यवाही में उप निरी. जन्मेजय पाण्डेय, सउनि0 पंचराम वर्मा, प्रहलाद चंद्रवंशी प्रआर0 बालकदास टंडन,राजेश्वर कोसरिया, आर.प्रभाकर बंछोर, मारतंड चंद्रवंशी, जेठूराम साहू,अभिषेक शर्मा, ईश्वर चंद्रवंशी, पुरदरास,गज्जु सिंह,विजय शर्मा का योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page