कायाकल्प अवार्ड के लिए जिले के टीम ने किया निरीक्षण,मापा मापदंड।


0 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण।
0 ग्रामीणों ने हॉस्पिटल के लिए संजीवनी 108 सहित अन्य मांग एस डी एम से की।
गंडई पंडरिया:- पेंडरवानी स्वास्थ्य केंद्र का गत 5 मार्च को जिले के टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। ज्ञात हो कि उक्त निरीक्षण कायाकल्प अवार्ड के लिए किया गया। निरीक्षण में एस डी एम लवकेश ध्रुव तहसीलदार टी आर वर्मा जिला हॉस्पिटल कोविड सेंटर के मुख्य कन्सलटेंट अविन चौधरी बी पी एम ब्रिजेश ताम्रकार सेक्टर सुपरवाईजर मकबूल खान फार्मासिस्ट प्रमोद साहू स्टाफ़ नर्स सेवती उसारे रावटे सिस्टर , मनीष श्रीवास्तव शामिल रहे। टीम ने पी एस सी केंद्र में जाकर देखा जहाँ साफ सफाई प्रसव वार्ड , बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट दवाइयों की उपलब्धता स्टाक और हॉस्पिटल परिषर में गार्डन आदि का निरीक्षण अवलोकन किया जहां साफ सफाई और मैनेजमेंट को देखा साथ ही इस हॉस्पिटल को दो बार कायाकल्प अवार्ड भी मिल चुका है। जांच के लिए पहुँचे टीम में गंडई एस डी एम को ग्रामीणों ने हॉस्पिटल के लिए बाउंड्रीवाल स्टाफ़ क्वाटर और संजीवनी 102 के लिए मांग भी किया। पूर्व में मीले कायाकल्प अवार्ड के लिए यहाँ पदस्थ सहायक चिकित्सा अधिकारी मोहम्मद इरशाद खान की भूरी भूरी प्रशंसा की।साथ ही हॉस्पिटल की व्यवस्था देख खुशी जाहिर की।