ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया कुकदूर: आमाटोला कोदो खरही में लगी अचानक आग फसल चौपट।

Ap न्यूज़ बहादुर सोनी:-आमाटोला कोदो खरही में लगी अचानक आग फसल चौपट।
कुकदूर: ग्राम पंचायत पुटपुटा के आश्रित ग्राम आमाटोला में लट्टा बैगाके खेत में कोदो का फसल लगा था। जिसको गौतर अगरिया निवासी बिरझुनगर कमाया था। फसल काटकर खरही बनाकर रखे थे मिंजाई के लिए थ्रेसर का इंतजार कर रहे थे परंतु खरही में अचानक आग लग गई गौतर ने बताया कि इतना ठंड में आग कहां से कैसे लगा समझ से परे है जबकि वहां पूरी सावधानी रखा गया था आग की लपटों से देखते ही देखते पूरा फसल जलकर खाक हो गया कुछ दिन पूर्व इसी क्षेत्र में एक ट्रेक्टर भी आग से जलकर खाक हो गया था। अचानक आग लगने की घटना से ग्रामवासी भयभीत हैं। लगभग तीन एकड़ में कोदो का फसल लगा था किसान के साल भर की कमाई आग में जलने से उसके जीविका पर संकट उत्पन्न हो गया है।