ChhattisgarhKabirdham
पंडरिया : फसल कटाई करते हुए किसान को काटा साँप ने,मौके पर पंडरिया पुलिस पहुँचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया

पंडरिया : फसल कटाई करते हुए किसान को काटा साँप ने,मौके पर पंडरिया पुलिस पहुँचकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया

कवर्धा / पंडरिया : C4 की सूचना पर रास्ते में कालर से बात करते हुए तत्काल ग्राम पौनी पहुँचा, जहां राजेंद्र मानिकपुरी को अपने खेत पर धान काटते हुए सांप ने दाहिने हाथ को काट दिया था जिसे तत्काल 112 वाहन से उनके परिजन को साथ में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पंडरिया लाकर भर्ती कराया जिसमे आरक्षक 829 द्वारिका चंद्रवंशी चालक युवराज चंद्राकर सहियोग रहा।
