ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
पंडरिया कुकदूर: कीचड़ से परेशान बदना वासियों ने मुरूम बजरी डलवाने सरपंच से किया मांग।

पंडरिया कुकदूर: कीचड़ से परेशान बदना वासियों ने मुरूम बजरी डलवाने सरपंच से किया मांग।

ग्राम पंचायत बदना में अमलीटोला बाजार से कौंवानार, घोघरा,कारीढाप,भुरभुसपानी,सुमेला,हाथीबुड़ान ग्राम में भारी कीचड़ हुआ है जिससे लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है स्कूली बच्चों सहित ग्रामवासियों को राशन लेने कौंआनार सोसायटी आना जाना पड़ता है जिसमें पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। ग्रामवासी संत राम यादव, सुलाब धुर्वे, शंकर यादव,गुलाबराज,गणेश,हन्सा,
मया राम,रामभजन यादव इत्यादि ने सरपंच एवं क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों से मांगकर ध्यान आकृष्ट किया है कि जल्द से जल्द मुरूम बजरी डलवाकर कीचड़ की समस्या से मुक्ति दिलाया जावे।