ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
कवर्धा:- इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार पुलिस फरार कैदी को ढूंढने में जुटी।

कवर्धा:- इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार पुलिस फरार कैदी को ढूंढने में जुटी।

इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाये गए कैदी दुखीराम देगल जो पुलिस को चकमा देखर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि दुखी राम गांजा तश्करी में जेल में बंद था। तबियत खराब होने के कारण जिला अस्पताल में लाया गया।और जनरल वार्ड में रखा गया था। वही इलाज के चलते जेल प्रहरी और अस्पताल के स्टॉप को चकमा देकर भाग गया। कैदी दुखी राम को ढूढ़ने में पुलिस जुटी हुई है।

इस दौरान देखना यह है कि इसमें जिला अस्पताल स्टॉप की लापरवाही या जेल प्रहरी की लापरवाही नजर आती है।
