पंडरिया कुकदूर: भवन पारा के लोग महिला पुरुष सब इकठ्ठा होकर गुहार लगा रहे हैं महीडबरा पंचायत पारा में डेढ़ माह से लाईट बंद ।

महीडबरा पंचायत पारा में डेढ़ माह से लाईट बंद।

महीडबरा के पंचायत भवन पारा के लोग महिला पुरुष सब इकठ्ठा होकर गुहार लगा रहे हैं कई बार आवेदन देने के बाद भी डेढ़ महीने से लाईट बंद है ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। अब तक सुनवाई नहीं हो रहा है। सोशल मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन को गुहार लगा रहे हैं। अगर अब भी लाईट नहीं सुधारा गया तो पूरा गांव कलेक्टर के पास जाने को सोंच रहे हैं। जगदीश, अशोक, दिनेश सहित अनेक ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग कुकदुर में अनेक बार शिकायत दर्ज करा चुके हैं एक दो बार बनाने आए उनके जाने के बाद फिर लाइन चला गया।
ग्रामवासी कर रहे नया 63 केव्ही ट्रांसफार्मर की मांग।

महीडबरा एक बड़ी बस्ती है जहां आदिवासी निवास करते हैं यहां छोटा ट्रांसफार्मर लगा हुआ है वह भी महिनों से खराब है ग्रामवासियों ने मांग किया है कि यहां 63 केव्ही ट्रांसफार्मर लगाया जावे।
लाईन बंद होने से हो रही भारी समस्या
लाईन नहीं होने के कारण दशगात्र जैसे सार्वजनिक कार्यक्रम में डिजल पंप चलाकर कुंए से पानी सप्लाई कर पीने का पानी जुगाड़ किया गया बरसात के अंधेरे में सांप बिच्छू का भय बना रहता है।
ग्रामवासियों ने कहा कि समस्या समाधान नहीं होने की स्थिति में पूरे ग्रामवासी कलेक्टर कार्यालय जाकर अपनी समस्या बताएंगे।