पंडरिया नगरपंचायत अध्यक्ष द्वारा नगर के आम जनता के स्वास्थ हित व केंद्र राज्य योजनाओं से जुड़े हर एक छोटे बड़े कार्यों को गम्भीरता से लेते हुवे उसका उचित क्रियान्वयन किया जा रहा है

पंडरिया आयुष्मान कैंप
पंडरिया नगरपंचायत अध्यक्ष द्वारा नगर के आम जनता के स्वास्थ हित व केंद्र राज्य योजनाओं से जुड़े हर एक छोटे बड़े कार्यों को गम्भीरता से लेते हुवे उसका उचित क्रियान्वयन किया जा रहा है नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा पूरे नगर के वार्डो में आयुष्मान भारत योजना (डाक्टर खूब चंद बघेल योजना)कार्ड कैंप बनवाया जा रहा है यह कैंप बीते दो दिनों से संचालित है जिसमे सर्वप्रथम वार्ड 15 में कैंप के माध्यम से वार्ड पार्षद श्रीमती पद्मनी संजू तिवारी जी के विशेष सक्रियता से 250 से अधिक लोगो का कार्ड बनाया गया व आज सहित बीते हुवे कल वार्ड नंबर 13 में विजय श्रीवास जी के सक्रियता से लगभग 300 लोगो ने और आज वार्ड 12 में चंदन मानिकपुरी पार्षद के विशेष सक्रियता से लगभग 200 से उपर लोगो का कार्ड बनवाया गया है चुकी वार्ड 12 में अभी भी लगातार लोगो कि उपस्थित है जो देर रात तक आम लोगो को उपस्थिति अनुरूप कार्य चलता रहेगा*
अध्यक्ष नगरपंचायत श्रीमती राजिन सुजीत गायकवाड़,उपाध्यक्ष विशाल सर्मा सहित सभी सभापति व पार्षदों के द्वारा सक्रियता पूर्वक यह कैंप संचालित हो रहा है
इस पूरे कैंप का संचालन शिव गायकवाड़ अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा किया जा रहा
अध्यक्ष और अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव गायकवाड़ द्वारा ये एक बेहतर पहल है जो नगर में चर्चा व उनकी टीम की सक्रियता कुशल नेतृत्व पर चर्चित है जिससे नगर की जनता के लिए आयुष्मान कार्ड कैंप पंडरिया नगर पंचायत के हर वार्डो के लिए आयोजित किया गया है इस पहल में लोगो में खुशी व उत्साह देखकर सभी संतुष्ट है व शिव गायकवाड़ ने कहा है कि नगर की जनता का स्नेह साथ सहयोग यूहीं बना रहे हम सदा अपना कर्तव्य निभाते रहेंगे
आपकी सेवा में सदैव :- आपका शिव गायकवाड़ अध्यक्ष प्रतिनिधि नगरपंचायत पंडरिया