52 पत्ती ताश के माध्यम से हार जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे 16 जुआरियों को चौकी पोड़ी पुलिस ने धर दबोचा।


जुआड़ियान के कब्जे से नगदी रकम 2430/ रुपये व 52 पत्ती ताश पुलिस ने किया जप्त।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा अवैध जुआ सट्टा आबकारी पर अंकुश लगाने निर्देशित किया गया था जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला श्री जगदीश उईके के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बोड़ला निरीक्षक व्यास नारायण चुरेंद्र के दिशा निर्देश पर चौकी पोडी़ प्रभारी उप. निरीक्षक नवरत्न कश्यप के कुशल नेतृत्व में दिनांक 25.09.2022 को दौरान जुर्म जरायम पतासाजी के सूचना मिला कि ग्राम नेउरगांव खुर्द में आम जगह पर कुछ जुआरियान 52 पत्ती ताश से रुपये पैसों का दांव लगाकर हार-जीत का जुआ खेल रहे हैं, जिस पर तत्काल पुलिस टीम के द्वारा मौके पर जाकर रेड कार्यवाही कर 03 अलग-अलग फड से आरोपी 01. दुकालू राम साहू पिता परसराम साहू उम्र 42 साल 02. दिलीप पटेल पिता गिधन पटेल उम्र 33 साल 03. बलराम चंद्रवंशी पिता राधिका प्रसाद चंद्रवंशी उम्र 50 साल 04. वीरेंद्र पटेल पिता फिरत पटेल उम्र 27 साल 05. कमलेश चंद्रवंशी पिता रतिराम चंद्रवंशी उम्र 41 साल 06. दिनेश पटेल पिता गिधन पटेल उम्र 35 साल 07. अश्वनी पटेल पिता भिखारी पटेल उम्र 36 साल 08. भूख राम पिता दुखु राम पटेल उम्र 50 साल 09. रामचंद्र चंद्रवंशी पिता कुमार चंद्रवंशी उम्र 40 साल 10. सहदेव साहू पिता मोहन साहू उम्र 38 साल 11. पंचू पटेल पिता बिरझू पटेल उम्र 40 साल 12. चिंताराम पिता हिनसावन साहू उम्र 60 साल 13. लखन सिंह पिता प्रभु सिंह ठाकुर उम्र 60 साल 14. गुनवा साहू पिता रामू साहू उम्र 60 साल 15. धन्नू साहू पिता घुरुवा साहू उम्र 60 साल 16. रामू गेंडरे पिता बल्लू गेंडरे उम्र 60 साल सभी निवासी नेउरगांव खुर्द को जुआ खेलते पकडा़ गया जिनके पास व फड से कुल नगदी रकम 2430/ रुपये, 52 पत्ती ताश जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। जुआड़ियान का कृत्य अपराध धारा सदर 13 जुआ एक्ट का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक राजकुमार चंद्रवंशी, प्रधान आरक्षक लवकेश खरे, ओम प्रकाश धुर्वे, बलदाऊ सत्यवंशी, आरक्षक अनिल साहू, सुरेंद्र नेताम, अगेश मेरावी, जीवन पटेल, रामझूल धुर्वे, का सराहनीय योगदान रहा।