ChhattisgarhKabirdham
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय रमन सिंह जी एवं अन्य नेताओ के ख़िलाफ़ एफ.आइ. आर दर्ज करने के विरोध में आज कबीरधाम के सहसपुर लोहारा थाने में बीजेपी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया.

डॉ रमन सिंह जी को कांग्रेस तथाकथित झूठे आरोपों में फंसा रही है. मैं इसका विरोध करती हूं.
मैं_भी_हूँ_डॉक्टर_रमन
विरोध प्रदर्शन एवं गिरफ्तारी के दौरान मुख्य रूप से लोहरा मंडल महामंत्री सोहन सिवोपासक जी, पूर्व नगरपंचायत के अध्यक्ष किसन सोनी जी, पूर्व नगरपंचायत के उपाध्यक्ष दिवाकर डडसेना, नेता प्रतिपक्ष नगर पंचायत मनीस नागराज जी , पार्षद आसा पटवा ,पार्षद नीलकंठ बंजारे जी, पार्षद जगदीश पटेल जी, युवा मोर्चा सत्यप्रकाश जी, जिला कार्यारिणी सदस्य देवनाथ यादव, चेतन शुक्ला जी, संतोष वैष्णव जी, संतु मिश्रा जी, शेष नारायण अग्रवाल जी,उपस्थित रहे.