विश्व हिन्दू परिषद पंडरिया खंड के तत्वावधान में आयोजित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र निधि समर्पण अभियान के पंडरिया खण्ड के समस्त 15 पन्द्रह मण्डल के पालक संयोजक, सह संयोजक एवं समस्त अनुषांगिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।

विश्व हिन्दू परिषद पंडरिया खंड के तत्वावधान में आयोजित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र निधि समर्पण अभियान के सम्बंध में 16 जनवरी को पंडरिया खण्ड के समस्त 15 पन्द्रह मण्डल के पालक संयोजक, सह संयोजक एवं समस्त अनुषांगिक संगठनों के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई।अवगत हो कि मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर सूर्यकुल के श्रेष्ठ मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचन्द्र जी के जन्मभूमि पर विश्वस्तरीय विशाल एवं भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। अवसर है भगवान सूर्य के उत्तरायण के साथ “राष्ट्र निर्माण के उत्तरोत्तर प्रगति का” के निमित्त संघ की दृष्टि से पंडरिया के पन्द्रह मण्डल के प्रमुख पदाधिकारियों की वृहद बैठक नगर के शिशु मंदिर में आयोजित की गई। निधिसंग्रह अभियान को पंडरिया ब्लाक के 268 ग्राम तक टोली के माध्यम से पहुंचने की कार्ययोजना बनाई गई। इस हेतु प्रत्येक मण्डल केंद्र से 20 से 22 जनवरी के बीच जनजागरूकता हेतु भव्य बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा वहीं प्रत्येक ग्राम में प्रभातफेरी एवं कलश यात्रा निकालने की रूपरेखा तय की गई है। 31 जनवरी को प्रत्येक घरों में एक दीप मर्यादा के आदर्श श्रीराम जी के स्वागत में जलने के आग्रह किया जाएगा। बैठक को सम्बोधित करते हुए खण्ड संयोजक रघुनंदन गुप्ता ने बताया कि अभी तक खण्ड के 15 मण्डल के 138 ग्रामों की टोली बनाई जा चुकी है जिसमें पंडरिया एवं पांडातराई नगर के 15-15 वार्डों की अलग से टोली बनाई गई है। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं को कूपन वितरण किया गया साथ ही प्रमुखों से अपील किया गया कि खण्ड के जिस गांव में आप सम्पर्क में जाएंगे उन्हें अवश्य बताएं कि किसी भी अपरिचित एवं बाहरी व्यक्ति को अयोध्या में निर्माणाधीन मन्दिर के धन-संग्रह के लिए राशि कतई न देवें। क्योंकि यह कार्य आपके ही ग्राम की 5-6 लोगों की टोली ही धन-संग्रह के लिए आपके द्वार पर आएंगे, जो प्रत्येक हिन्दू परिवारों से निधि समर्पण का निवेदन करेंगे। इस कार्य को सुनियोजित रूप से सम्पादित करने हेतु खंड के प्रमुख दायित्वों का नियोजन किया गया है, और श्री राम जन्म भूमि न्यास तीर्थ समिति के धन संग्रह के लिए पंडरिया खंड की समिति का गठन किया गया जिसमें अभियान प्रमुख श्री तामस्कर तिवारी जी सह अभियान प्रमुख राममुरारी यादव जी, रामकुमार यादव जी, कोषाध्यक्ष श्री सन्तोष जैन जी, हिसाब प्रमुख श्री रामनाथ राजपूत जी, प्रियेश शुक्ला जी, डिपॉजिटर श्री रघुनंदन गुप्ता जी, संतोष जैन जी, संरक्षक श्री प्रेम सिंह टेकाम जी, सन्तोष गुप्ता जी, देवचरण यादव जी, विमल बरगाह जी, वीरेंद्र शर्मा जी, सहदेवराम साहू जी, कुलदीप सिंह छाबड़ा जी, कल्याण सिंह ठाकुर जी, अध्यक्ष श्री विशाल शर्मा जी, उपाध्यक्ष श्री सन्तोष केशरवानी जी, अनुराग ठाकुर जी, कम्प्यूटर ऑपरेटर आदर्श श्रीवास्तव जी हैं। प्रमुख कार्यकारिणी में श्री राकेश सोनी जी, गौतम छांटा जी, संजय चन्द्राकर जी, धर्मराज वर्मा जी, सन्तोष श्रीवास जी, कृष्णा कुम्भकार जी, रितेश सिंह जी, दीपक ठाकुर जी, मनहरण श्रीवास जी, रिद्धराम श्याम जी, रविनंदन पाण्डेय जी, श्यामलाल प्रजापति जी, स्वतंत्र तिवारी जी, महेश पांडेय जी, फलितराम साहू जी, दुकालूराम साहू जी, आनंद तिवारी जी, चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी जी, डॉ नंदू चन्द्राकर जी, शिवचरित सिंह जी, रामकुमार चन्द्राकर जी, बसन्त शुक्ला जी, रामस्वरूप साहू जी, नमेंद्र चन्द्राकर जी, मुकेश ठाकुर जी, श्यामनरेश वैष्णव जी, होरीलाल गबेल जी, कामता साहू जी, श्रवण साहू जी, कपिलनारायण चन्द्रवंशी जी, नंदकुमार चन्द्रवंशी जी, नरेंद्र चन्द्रवंशी जी, परमेश्वर चन्द्रवंशी जी, सन्तोष जायसवाल जी, राधेलाल पटेल जी, मालिकराम चन्द्रवंशी जी, कृष्णकुमार गुप्ता जी, बालाराम चन्द्रवंशी जी, क्रांति गुप्ता जी, रामगोपाल यादव जी, सचिन गुप्ता जी, बीरबल साहू जी, महिपालदास गुप्ता जी, पद्मराज टण्डन जी, भागवत चन्द्राकर जी, श्याम टण्डन जी, लाला यादव जी, नंदकिशोर हलवाई जी, सुमित तिवारी जी, धनसाय भास्कर जी, बद्री शुक्ला जी, नंदकिशोर यादव जी, जितेंद्र सिंह ठाकुर जी, भूपेंद्र कुर्रे जी, अनिल ठाकुर जी, नरोत्तम साहू जी, पुरुषोत्तम मानिकपुरी जी, महंत सिंह जी, रघु गुप्ता जी, योगेश शर्मा जी, राजेश श्रीवास्तव जी, रमेश गुप्ता जी हैं।