ChhattisgarhINDIAखास-खबर
आम आदमी पार्टी जिला खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई (KCG) के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की छुईखदान विश्राम गृह में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई बैठकl



आम आदमी पार्टी जिला खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई (KCG) के पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता की बैठक छुईखदान रेस्ट हॉउस में सफलता के साथ सम्पन्न हुई बैठकl बैठक में प्रमुख रूप से पंचायत चुनाव, विंग के पदाधिकारीयों की नियुक्ति के अलावा पार्टी की जिले सक्रिय गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा हुई l बैठक में लोक सभा अध्यक्ष चित्रागुरुदेव, जिला अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर, प्रदेश सयुक्त मनोज गुप्ता , एस एम नायडू, ब्लॉक अध्यक्ष जीतेन्द्र सोनी संतोष यादव, वीरेंद्र वर्मा, डॉ विष्णु वर्मा, संदीप कुमार, फागुलाल सुलाखे , दीपक राजपूत, देवगन जंघेल,अजित महोबिया, रज्जाक खान, ऋषि वर्मा, संजय तिवारी आदि साथी सम्मिलित हुए