कवर्धा: कृषक पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर।

कवर्धा: कृषक पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर।
कवर्धा, 29 अक्टूबर 2021। एकीकृत किसान पोर्टल में पंजीयन कराने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है। कोदो-कुटकी, रागी व धान उपार्जन तथा राजीव गाँधी किसान न्याय योजना अंतर्गत इनपुट सब्सिडी प्राप्त करने के लिए प्रत्येक खाता धारक कृषक को सहकारी समितियों में पंजीयन कराना अनिवार्य है। कृषि विभाग के उपसंचालक श्री एमडी डडसेना ने बताया कि जिन कृषको का पूर्व वर्ष में धान उपार्जन के लिए पंजीयन हुआ था वे फसल रकबा में संशोधन करा सकते है। उनको नया पंजीयन कराने की आवश्यकता नहीं होगी। जिन कृषको के आधार कार्ड की एंट्री समितियों में नहीं हुई थी उनको एंट्री करानी होगी, तभी संशोधन हो पाएगा। उन्होंने बताया कि कृषक अपने क्षेत्र के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों से आवेदन का सत्यापन करवा कर सहकारी समितियों में जमा कर नया पंजीयन अथवा संशोधन करा सकते है।