कुई-कुकदुर- नये भारत का नये कानून 01 जुलाई 2024 से लागू होने पर थाना कुकदुर थाना क्षेत्र के समस्त वरिष्ठ नागरिक, पत्रकार , जनप्रतिनिधीयों,सरपंच,स्कूली एवं कॉलेज छात्र, शिक्षक व्यवसायिक व्यापारी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक एवं थाना स्टाफ को नये कानून *भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक न्याय संहिता 2023 एवं भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023* के बारे में बताने जागरूक करने के लिये बुलाया गया था जिसमें लोगों में नये कानून लागू होने से नए कानून के बारे में जानने की उत्सुकता में बढ चढ कर हिस्सा लिया कार्यक्रम में आये सभी थाना कुकदुर क्षेत्र के समस्त वरिष्ठ नागरिक,पत्रकार ,जनप्रतिनिधीयों,सरपंच,स्कूल कॉलेज के छात्र शिक्षक व्यवसायिक व्यापारी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक का थाना प्रभारी श्री व्यास नारायण चुरेंद्र के द्वारा स्वागत भाषण से अभिवादन किया तथा लागू होने वाले नये अपराधिक कानूनों की मुख्य विशेषताओं के बारे में बताया गया तथा महिलाओं और बच्चों के ऊपर होने अपराधों के संबध में नये अपराध के प्रवधानों को बताया एवं सायबर अपराध, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, बालक बालिकाओं के ऊपर घटित अपराध के बारे में जानकारी देकर सायबर अपराधियों से बचने के उपाय बताया गया तथा नये कानून के प्रावधानों के संबध में परिचर्चा किया गया जो लोगों के बढ चढ कर प्रश्न पूछे जिसके संबध में थाना प्रभारी द्वारा कानूनी प्रावधान को बताकर उनकी जिज्ञासा से अवगत कराया गया , एवं लोगों को जलपान कराकर थाना परिषर में सामूहिक फोटोग्राफ्स वीडियो ग्राफ्स की गई एवं इसी अवसर पर स्कूल कॉलेज के छात्रो को थाना परिसर मे़ं थाना प्रभारी कक्ष, बंदीगृह,शस्त्रागार, माल खाना, सीसीटीएनएस कक्ष, विवेचक कक्ष का स्कूली एवं कॉलेज के छात्रों को भ्रमण कराया गया ।
नये शिक्षा सत्र का शुरूआत बदना के स्कूल में वृक्षारोपण से शुरू हुआ।
Mon Jul 1 , 2024