ChhattisgarhKabirdham

शराब घोटाला की आंच पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री का स्थिपा की मांग को लेकर जोगी कांग्रेस ने फूका पुतला

शराब घोटाला की आंच पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्री का स्थिपा की मांग को लेकर जोगी कांग्रेस ने फूका पुतला

नकली शराब बनाकर सिर्फ घोटाला नहीं किया गया छत्तीसगढ़ियों के जान के साथ भी खेला गया -अश्वनी यदु

कवर्धा- केंद्रीय जांच एजेंसी ED ( Enforcement Directorate ) के द्वारा छत्तीसगढ़ में 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाला की खुलासा के बाद पूरे प्रदेश में राजनीति गरमाई हुई है सभी विपक्षी दल मुख्यमंत्री का स्थिपा को लेकर जगह जगह आंदोलन कर रहे है आज कवर्धा सिग्नल चौक में अजीत जोगी युवा मोर्चा के अगुवाई में सभी विंग द्वारा मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का पुतला दहन किया गया अजीत जोगी युवा मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने कहा की शराब का सिर्फ घोटाला नहीं हुवा है नकली शराब बनाकर भोले भाले छत्तीसगढ़ियों का जान लिया गया है।

जिस तरह से विभाग द्वारा खुलासा किया गया की शराब घोटाले में पुरा कुनबा मिला हुवा है जिम्मेदारी मुखिया की ही बनती है, नकली शराब परोसकर सिर्फ नशा ही नहीं परोसा गया अपितु लोंगों का जान के साथ खिलवाड़ किया गया, अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवंशी ने कहा की छत्तीसगढ़ अब घोटाला गढ़ बन गया है मुख्यमंत्री जी को इतनी बड़ी घोटाला पता नहीं चला ये बात समझ से परे है नैतिकता ये कहती है की मुख्यमंत्री जी को जिम्मेदारी लेते हुवे पद त्याग देना चहिए जनता कांग्रेस छ. ग. जे के कवर्धा जिला अध्यक्ष सुनील केशरवानी ने कहा की सरकार छत्तीसगढ़ को कहा ले जा रही है समझ जिस प्रकार हर विभाग भ्रष्टाचार में डूबी है नहीं लगता की आम जनता चैन से रह पा रही होगी जिस प्रकार शराब घोटाला हुवा है ये सिर्फ घोटाला ही नहीं ये सरकार की राजस्व में भारी नुकसान भी है आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनता कांग्रेस छ ग जे के कवर्धा जिला अध्यक्ष सुनिल केशरवानी जी अजीत जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रवि चंद्रवशी अनूसूचित जाति विभाग के जिला अध्यक्ष जी गणेश जी रंजित वर्मा नरोत्तम खांडे बिहारी पटेल जी चेतन वर्मा जी राजवीर भारती जी अंजोर दास कोसले राजा निषाद उत्तम साहू दीपक बंजारे रूपेश यादव जितेंद्र चंद्रवंशी राहुल चंद्रवंशी जी एवम् अन्य कार्यक्रम उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page