होली के सूबह मिली युवक की अधजली लाश..परिवार वालों के ऊपर गिरा दुख का गाज, घटना पांडातराई क्षेत्र की

होली के सूबह मिली युवक की अधजली लाश..परिवार वालों के ऊपर गिरा दुख का गाज, घटना पांडातराई क्षेत्र की

Ap न्यूज़: हम आपको ऐसा घटना के बारे में बता रहे हैं जिसको पड़ते ही आपकी रोंगटे खड़े हो जाएंगे। जिस दिन पूरा देश पूरा क्षेत्र रंगों से सुगंधित था उसी दिन इस परिवार का दीपक ही छीन लिया। पांडातराई क्षेत्र के अंतर्गत जली लाश मिलने से पूरी तरह से माहौल बदल गया ।पूरा मामला पांडातराई थाना क्षेत्र का है, होली खेलने के दौरान गांव के लोगों ने खेत में अधजली युवक की लाश देखी, खबर गांव में फैलते ही भीड़ इकट्ठा हो गई, सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, मृतक की पहचान जुगेश साहू वार्ड क्रमांक 11 के रूप में हुई हैं, पुलिस ने परिजनों को सूचना दी, मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि जुगेश रात 3 बजे से घर से निकला था, पुलिस को शक है कि युवक की हत्या कर पहचान छिपाने लाश को जलाने की कोशिश की गई है। पांडातराई पुलिस के द्वारा मामले में छानबीन की जा रही है, मामले का खुलासा जल्द होगा।
